You are here
Home > Uncategorized > जबलपुर में सरकारी ट्राइबल हॉस्टल में 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार को जमकर घेरा

जबलपुर में सरकारी ट्राइबल हॉस्टल में 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार को जमकर घेरा

आदिवासी बच्चों के साफ सुथरे भोजन का प्रबंध भी आखिर शिवराज की सरकार क्यों नहीं कर पा रही – कमलनाथ

जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर में सरकारी ट्राइबल हॉस्टल में 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार को जमकर घेरा है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है कि आदिवासी समाज के बच्चों के साफ सुथरे भोजन का प्रबंध भी आखिर उनकी सरकार क्यों नहीं कर पा रही है? इस मामले में प्रशासिनक लापरवाही की बात भी कही जा रही है. घटना के 24 घंटे बाद भी प्रशासन ने इस मामले में किसी पर जिम्मेदारी फिक्स नहीं की है. केवल दूसरी खाने का सैंपल लेकर जांच करने की बात कही जा रही है.
यह घटना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर से जाने के चंद घंटे बाद ही हुई. मुख्यमंत्री जबलपुर में आदिवासियों के गौरव से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. गौरतलब है कि रामपुर छापर स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सोमवार 18 सितंबर की रात 100 से अधिक आदिवासी बच्चों को भोजन करने के बाद पेटदर्द और उल्टी होने पर जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज और समीप के निजी अस्पताल

Top