You are here
Home > Uncategorized > इंदौर में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक

इंदौर में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक

20 अप्रैल को स्थानीय स्तर पर होगी, बैठक में पांच से ज्यादा दलों को न्यौता

इंदौर – इंदौर लोकसभा क्षेत्र में संभवत: पहली बार ऐसा होगा जब लोकसभा में दो दलों के सीधे मुकाबले के बीच गठबंधन की आवाज भी सुनाई दे। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन ने इंदौर में जोर लगाने और दम दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। गठबंधन की पहली बैठक 20 अप्रैल को इंदौर में बुलाई गई है। स्थानीय स्तर पर होने वाली इस बैठक में पांच से ज्यादा दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को न्योता दिया गया है। श्रम शिविर में 20 अप्रैल शनिवार की शाम को गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से स्थानीय समन्वयक बनाए गए जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बैठक की सूचना विभिन्न दलों को प्रेषित की है। कार्यकर्ताओं से कहा गया है भाजपा को परास्त करने और तानाशाही के खिलाफ रणनीति बनाने और सहयोग के लिए बैठक बुलाई गई है।
I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार के समर्थन में राय बनाने व काम करने की योजना भी इसी बैठक में बनेगी। बैठक में आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में चुनाव के लिए सहयोग के साथ सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। मौके पर ही कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार अक्षयकांति बम भी बैठक में शामिल होंगे।

बाद में दिल्ली जाएंगे

इस बीच आम आदमी पार्टी ने पहले से ही स्थानीय स्तर और प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार के समर्थन में काम व प्रचार की घोषणा की है। स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली में भी आप के समर्थन में प्रचार के लिए जाएंगे। हालांकि आप ने कहा है कि स्थानीय स्तर पर काम करने के बाद वे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। इंदौर में 13 मई को मतदान हो जाएगा। इसके बाद 25 को दिल्ली में मतदान है। ऐसे में दोनों ही स्थानों पर प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।

कांग्रेस को दूसरे से भी उम्मीद

बताया जा रहा है बैठक के लिए पहल कांग्रेस की ओर से ही की गई थी। आप ने तो पहले ही कांग्रेस का साथ देने की घोषणा कर दी थी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव की हार और दलबदल के जख्मों से कराह रही है। ऐसे में कार्यकर्ताओं की हताशा और कमी दोनों की चिंता है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरने को तैयार थी। लिहाजा उसने अपने बूथ स्तर पर कार्यकर्ता व पदाधिकारी तैयार कर लिए थे।इस बीच पुराने श्रमिक क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी और विधानसभा एक में सपा व अन्य दलों के समर्थक व अपने चाहने वाले हैं। ऐसे में इन सभी बूंदों को इकट्ठा कर कांग्रेस अपने वोटों का घड़ा भरने की उम्मीद भी कर रही है। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप लगातार प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस इंदौर में उसे भी पक्ष में भुनाने की कोशिश में जुटी है।

Top