You are here
Home > Uncategorized > राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा की सफलता को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को दिया धन्यवाद

राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा की सफलता को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को दिया धन्यवाद

आगामी विजन को लेकर काम करने की बात कही

भोपाल – लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली थी। राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में भी पहुंची थी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने सहभागिता की थी। राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा की सफलता को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को एक पत्र लिखा है।

…पत्र में यह लिखा राहुल गांधी ने
प्रिय श्री जीतू पटवारी जी, मैं उम्मीद करता हूं कि आप सकुशल होंगे। मैं आपको और आपकी टीम को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान दिए गए अद्भुत समर्थन एवं किए गए अथक परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्पण इस यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा। पिछले दो महीनों में इस यात्रा का प्रयास रहा कि जो सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय के लिए लड़ रहे हैं उन तक पहुंचा जाए। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हम सबने देखा कि कैसे अन्याय नफरत को जन्म देता है। ऐसी परिस्थितियों में भाजपा ने एक विभाजनकारी एजेन्डा अपनाया है जो कि एक बड़े वर्ग की कीमत पर केवल कुछ लोगों को लाभ देता है।

लोगों की आवाज से एक नया विजन गढ़ सकते हैं

राहुल ने आगे लिखा कि आज हमारे पास एक मौका है जिससे हम लोगों की आवाज से एक नया विजन गढ़ सकते हैं। हमारे न्याय की गारंटियां इसी दिशा में एक कदम हैं और बड़ी संख्या में यात्रा के दौरान प्राप्त हुई आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि मध्यप्रदेश कांग्रेस इस विजन की प्राप्ति के लिए कार्य करेगी एवं लोगों के बीच न्याय एवं उम्मीद के एकजुटता के इस संदेश को लेकर जाएगी। मैं एक बार फिर आपका धन्यवाद करता हूं एवं उम्मीद करता हूं कि आप एक बेहतर न्यायपूर्ण समाज के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Top