You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला ने 5 विधानसभाओं में किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं

कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला ने 5 विधानसभाओं में किया जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाएं

केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे – बुंदेला

सागर – मैं बुंदेला हूं, बुंदेलखंड का ही रहने वाला हूं। आपके सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा। सागर संसदीय क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। यह बात सागर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गु्ड्डू राजा ने कही। वे शमशाबाद विधानसभा के नटेरन ब्लॉक के महू में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुंदेला बुंदेलखंड के लिए मर-मिटना भी जानता है। अपने लोगों के लिए काम करना जानता है। कांग्रेस प्रत्याशी ने शुक्रवार को शमशाबाद के नटेरन, सिरोंज के अलीगढ़, कुरवाई के उदयपुर, बीना के भानगढ़, खुरई के रजवांस में जनसभाओं को संबोधित किया और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया। कांग्रेस प्रत्याशी बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बेरोजगार युवाओं को एक लाख रुपया साल देंगे। मनरेगा में काम करने वालों की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए प्रतिदिन की जाएगी।
खातों में 15 लाख तो नहीं आए, थोड़ा-थोड़ा कट जरूर रहा है- चौधरी : मप्र कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कुरवाई के उदयपुर में कहा कि भाजपा ने कहा था कि आपके खातों में 15 लाख रुपए आएंगे। क्या किसी के खाते में आए? उन्होंने कहा कि खातों में पैसा तो नहीं आया। लेकिन आप यदि बैंक में पैसा रखे हैं तो खातों से हर रोज, हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा कट रहा है। सभाओं में विदिशा जिलाध्यक्ष मोहित सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन, ​पूर्व एसडीएम महेंद्र सिंह, इंदर ठाकुर, इंदर यादव, इंद्रभूषण तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रानी अहिरवार, सीमा अहिरवार, पूर्व एसडीएम महेंद्र सिंह, सुनील वारसे, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, शिवनारायण दुबे, आबिद, कल्लू, दीवान सिंह रघुवंशी, प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद थे।

कांग्रेस प्रत्याशी ने बाघराज वार्ड में किया जनसंपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह गुड््डू राजा बुंदेला ने जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में शुक्रवार को बाघराज वार्ड में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।

Top