You are here
Home > Uncategorized > खनिज विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अफसर

खनिज विभाग की टीम पर पथराव, जान बचाकर भागे अफसर

शाजापुर में अवैध खनन रोकने पहुंचा था अमला, गाड़ियों में तोड़फोड़; ग्रामीणों ने किया विरोध

शुजालपुर – शाजापुर में अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंची खनिज विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। जिससे कुछ गाड़ियों के कांच फूट गए। जिसके बाद अफसरों को जान अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भेजा गया है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की कालापीपल तहसील के मोहम्मदपुर मछनई गांव की है। खनिज विभाग को शिकायत मिली थी कि यहां कंजर समुदाय के लोग पार्वती नदी में रेत का अवैध खनन कर रहे हैं। जिसके बाद टीम खनिज उत्खनन का ठेका लेने वाली निजी कंपनी के लोगों के साथ यहां पहुंची थी। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया।

पोकलेन जब्त करने की बात पर बवाल

शाजापुर जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान, पुलिस लाइन से अतिरिक्त रिजर्व फोर्स के साथ अवैध उत्खनन की सूचना पर पोकलेन मशीन जब्त करने के लिए मोहम्मदपुर मछनई के पास नदी क्षेत्र में पहुंचे थे। अमले के पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठेकेदार के प्राइवेट गुंडे लेकर अफसर बंद पड़ी पोकलेन मशीन को जबरन जब्त करने आए हैं। इसके बाद उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इस घटना के वीडियो भी बनाए। इसमें वे विरोध दर्ज कराते हुए दिख रहे हैं। दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी में पांच ग्रामीण घायल हो गए। एक युवक को आंख के ऊपर गंभीर चोट आई है।
घायल ग्रामीण दीपक मनोरिया ने बताया कि खेत की जमीन को समतल कराने के लिए मैंने पोकलेन मशीन बुलाई थी। इससे खेत के किनारे लगे कुछ पेड़ उखाड़ने थे। गुरुवार दोपहर को करीब 12 बजे 10 से ज्यादा चार पहिया वाहनों में कुछ युवक आए। उनके हाथों में डंडे, बंदूक और बेसबॉल के बल्ले थे। वे खुद को खनिज विभाग का बताते हुए नदी की तरफ गए। वहां कुछ नहीं मिला तो वे खेत पर खड़ी मशीन के पास आ गए। वे कहने लगे कि तुम लोग अवैध उत्खनन करते हो, हम मशीन जब्त करेंगे। हमारे विरोध करने पर डंडे से वार कर दिया। उन्होंने हवाई फायर भी किया। आवाज सुनकर ग्रामीण आ गए। मेरे सिर से बहता खून देखकर वे आक्रोशित हो गए।

शाम तक गांव में फोर्स रही तैनात

पथराव की सूचना पर शुजालपुर प्रभारी एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, काला पीपल पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा सहित अमला और अतिरिक्त पुलिस बल भी गांव भेजा गया है। शाम 6 बजे तक फोर्स वहां तैनात रही। आसपास पोकलेन मशीन की तलाश की,लेकिन कोई मशीन नहीं मिली। खनिज अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि वे अवैध उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। साथ में माइनिंग का ठेका लेने वाली एसोसिएटेड कॉमर्स कंपनी के ठेकेदार के सहयोगी अवैध उत्खनन की जगह दिखाने गए थे। तभी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। मैंने कालापीपल पुलिस थाना में शासकीय कार्य में बाधा और वाहन में तोड़फोड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इनमें दो नामजद और बाकी अज्ञात आरोपी है।

Top