You are here
Home > Uncategorized > नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव- बड़े नेताओं को लड़ाएं चुनाव

नेता प्रतिपक्ष का प्रस्ताव- बड़े नेताओं को लड़ाएं चुनाव

सिंघार बोले- दिग्विजय को गुना, पटवारी को इंदौर से उतारें; मैं धार से लड़ने को तैयार

भोपाल – मध्यप्रदेश में कांग्रेस 29 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बाकी सीटों पर विचार-मंथन का दौर जारी है। इस बीच मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पार्टी के सामने बड़े नेताओं को चुनाव लड़ाने का प्रपोजल रखा है। उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने के लिए हामी भरी।
सूत्रों ने बताया कि उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है।

उमंग सिंघार ने यह प्रस्ताव भी रखा है कि यदि पार्टी चाहे तो वे खुद धार सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि कांग्रेस पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करना बाकी है। कांग्रेस ने एक सीट खजुराहो गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी है।

गुरुवार को दिल्ली में होगी सीईसी की बैठक

मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। लेकिन इस बैठक में मध्यप्रदेश के नामों को लेकर चर्चा नहीं की गई। अब गुरुवार को फिर से सीईसी की बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश की सीटों के लिए नामों पर अंतिम मुहर लग जाएगी। संभावना है कि गुरुवार को ही पार्टी नामों का ऐलान कर सकती है।

राहुल गांधी की इच्छा बडे़ नेता चुनाव लडे़ं

सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी चाहते हैं कि एमपी में बडे़ नेता लोकसभा का चुनाव लड़ें। इससे पब्लिक में अच्छा संदेश जाएगा और बडे़ नेताओं के लड़ने से स्थानीय स्तर पर विधायक, पूर्व विधायक और तमाम कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे।

इन सीटों पर ये हैं दावेदार

मुरैना – इस सीट से जौरा विधायक पंकज उपाध्याय और पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह (नीटू) सिकरवार के नाम मुख्य दावेदारों में शामिल हैं। ओबीसी प्रत्याशी के तौर पर जसवीर सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह के नाम पर भी चर्चा हो चुकी है।
इंदौर – इंदौर लोकसभा सीट से अब तक अक्षय कांति बम का नाम लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन उमंग सिंघार के प्रस्ताव के बाद जीतू पटवारी के नाम पर नए सिरे से विचार-मंथन हो सकता है।
खंडवा – इस सीट पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन अरुण ने खुद को गुना से उतारने की इच्छा जताई है। अब पार्टी को फैसला लेना है कि अरुण यादव को खंडवा से उतारती है या गुना से।
राजगढ़ – दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाली राजगढ़ सीट से पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी का नाम तय माना जा रहा है। पहले यहां पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को लड़ाने की चर्चा थी, लेकिन प्रियव्रत चुनाव नहीं लड़ना चाहते। अब इस सीट से जयवर्धन सिंह का नाम भी चर्चा में आ सकता है।

गुना – इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर राव यादवेन्द्र सिंह यादव का नाम आगे है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष के प्रस्ताव के बाद अब इस सीट पर दिग्विजय सिंह या अरुण यादव के नाम पर विचार हो सकता है।
ग्वालियर – इस सीट पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के साथ ही पूर्व सांसद रामसेवक गुर्जर और पूर्व विधायक प्रवीण पाठक के नामों पर मंथन चल रहा है। पार्टी स्थानीय जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किसी एक के नाम पर मुहर लगा सकती है।
मंदसौर – इस सीट पर पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल और दिलीप सिंह गुर्जर के नाम प्रमुखता से आगे हैं। इन दोनों में से किसी एक के नाम सीईसी में मुहर लग सकती है।

Top