You are here
Home > MP > ग्वालियर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

ग्वालियर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

ग्वालियर। दिल्ली-एनसीआर, उत्तप्रदेश के साथ-साथ मंगलवार की रात मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। रात करीब 1.57 बजे ग्वालियर में कई स्थानों पर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। गोविंदपुरी स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के बाहर लोग अपने अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ काफी देर तक खड़े रहे।

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के कालूकेति से दो किमी दूर बताया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई है। इसका असर दिल्ली-एनसीआर, उत्तरप्रदेश के साथ-साथ मप्र के ग्वालियर शहर में देखने को मिला। नेशनल सेंटर फार सिस्मोलाजी ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 की पुष्टि की है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सेकंड के अंतराल से तीन बार झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों को महसूस कर लोगों में दहशत फेल गई और वे घरों से बाहर निकल आए। इसके बाद लोगों ने फोन लगाकर एक-दूसरे को भूकंप की जानकारी दी और खैर-खबर पूछी। बुधवार अलसुबह तक लोग अपने जान-पहचान वालों से कुशलक्षेम पूछते रहे। हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है, लेकिन भूकंप के झटकों से रात में भी लोगों को बेचैन कर दिया। रात भर लोग ढंग से सो नहीं पाए।

Top