You are here
Home > Nation > Harda Patakha Factory Blast Congress Netri ne Jach par uthaye Sawal

Harda Patakha Factory Blast Congress Netri ne Jach par uthaye Sawal

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट- कांग्रेस नेत्री ने जांच पर उठाए सवाल

धरने पर बैठी; कहा-लगातार जेसीब चलने से मिट जाएंगे सबूत

हरदा – कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल ने आरोप लगाया है कि लगातार जेसीब चलने से हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में सबूत मिट रहे हैं। शुक्रवार सुबह जिले के नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह ने पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी जुटाई। वहीं गुरुवार रात करीब 9 बजे के करीब कांग्रेस नेत्री अवनि बंसल अपने समर्थकों के साथ पटाखा फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठ गई। हालांकि देर रात अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद वो धरने से उठ गई।
अवनि का कहना है कि हादसे को तीन दिन हो चुके हैं। लगातार यहां जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। ऐसे ही जेसीबी चलती रही तो कई साक्ष्य नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि प्रशासन या सरकार ने कोई फोरेंसिक टीम का गठन किया है। यदि गठन हुआ तो इस टीम में कौन लोग थे। क्या यहां की कोई सेम्पलिंग की गई। यदि यह सब किया गया है तो सरकार यह बात पब्लिक के सामने क्यों नहीं रख रही है।
उन्होंने प्रशासन के बताए मौत के आंकड़ों को लेकर की संदेह जाहिर करते हुए आकड़ों से ज्यादा मौत होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी के तबादले के बाद बिना किसी ऑपरेशन हेड और बिना फोरेंसिक टीम के यहां लगातार रेस्क्यू चल रहा है, तो शहर के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि आखिर यहां पर हुए हादसे में कितने लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।

Top