You are here
Home > Nation > Tehseldar ne Kisan Ko Mara Thapad

Tehseldar ne Kisan Ko Mara Thapad

तहसीलदार ने किसान को मारा थप्पड़

बड़वानी में जमीन विवाद की जांच करने गए थे, वीडियो बनाने पर भड़के

बड़वानी – बड़वानी जिले के पानसेमल के तहसीलदार ने आदिवासी किसान को थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में तहसीलदार कुछ लोगों से बात करते दिख रहे हैं। तभी वे सामने खड़े किसान को थप्पड़ मार देते हैं।
ये वीडियो पानसेमल के मेंदराना गांव का 29 जनवरी का बताया जा रहा है। जमीन के एक मामले में जांच के लिए तहसीलदार यहां पहुंचे थे। वीडियो सामने आने के बाद तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार को कलेक्टर कार्यालय में अटैच किया गया है। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। मेंदराना गांव के रविंद्र और बबन समेत उनके परिवार का सूरत सिंह राजपूत से खेत के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। इसी मामले की जांच को लेकर तहसीलदार हितेंद्र कुमार भावसार यहां पहुंचे थे। वे खेत पर ही दोनों पक्ष से बात कर रहे थे। इस दौरान रविंद्र ने मौका मुआयना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। जिसे देखकर तहसीलदार हितेंद्र भावसार भड़क उठे और उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसका वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया। जो अब सामने आया है। आदिवासी संगठन से जुड़े लोगों ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में जब पानसेमल एसडीएम रमेश सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है। हालांकि उन्होंने ये कहा कि मीडिया से ही जानकारी मिली थी। लेकिन किसने किसे और कहां मारा ये मेरे संज्ञान में नहीं है।

Top