You are here
Home > Nation > Manipur ke churachandpur me hatya

Manipur ke churachandpur me hatya

मणिपुर के चुराचांदपुर में हिंसा, 2 की मौत, कई घायल

400 लोगों ने SP ऑफिस पर हमला किया; 5 दिन के लिए इंटरनेट बंद

इम्फाल – मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में गुरुवार (15 फरवरी) की देर रात 300-400 लोगों की भीड़ ने SP और DC ऑफिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने पथराव किया। एक बस सहित कई गाड़ियों में आग लगा दी। मणिपुर पुलिस के मुताबिक, जवाब में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) सहित दूसरे सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। सुरक्षाबलों ने फायरिंग भी की, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। ताजा हिंसा के बाद चुराचांदपुर में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि हमलावर एक पुलिस कॉन्स्टेबल को सस्पेंड करने का विरोध कर रहे थे। चुराचांदपुर कुकी-जो जनजाती बहुल क्षेत्र है। यह राजधानी इम्फाल से 65 किलोमीटर दूर है। मणिपुर में ​​​​​मई 2023 में शुरू हुई हिंसा में चुराचांदपुर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक था।

Top