You are here
Home > Uncategorized > सिख क़ौम को बदनाम करने की भाजपा की साज़िश एक बार फिर उजागर

सिख क़ौम को बदनाम करने की भाजपा की साज़िश एक बार फिर उजागर

सिख पुलिस अधिकारी को “खालिस्तानी” बताए जाने पर सिख समुदाय में रोष व्याप्त – सच सलूजा

भोपाल/इंदौर – पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा एक सिख पुलिस अधिकारी को “खालिस्तानी” बताए जाने पर सिख समुदाय में रोष व्याप्त है। सिख समाज के लोगों ने इस घटना को लेकर कोलकाता में बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर अपने कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस कौमी एकता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और सिख यूथ एसोसीएशन ऑफ़ इंदौर के अध्यक्ष सच सलुजा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शांतिपूर्ण विरोध मार्च के दौरान एक सिख अधिकारी को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा “खालिस्तानी” कहे जाने पर सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जसप्रीतसिंह पश्चिम बंगाल पुलिस में स्पेशल सुपरिटेंडेंट के तौर पर तैनात हैं, बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा सिख आईपीएस अधिकारी को सिर्फ इसलिए खालिस्तानी कहा गया क्योंकि वह ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
सच सलूजा ने कहा कि सिख क़ौम का आज़ादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश की सरहदों को सुरक्षित रखने के साथ ही देश में किसी प्रकार की आपदा-विपदा में सर्व समाज के लिए “लंगर प्रथा” चलाना मानवता के लिए एक मिसाल है। किसान आंदोलन के समय से ही भाजपा सिखों के प्रति पूरे देश में ज़हर घोल रही है।
आज पश्चिम बंगाल की इस गुंडागर्दी को अंजाम देने और सिखों को खालिस्तानियों के रूप में चित्रित करने की कोशिश बहुत ही शर्मनाक है।क्या सिखों के बारे में बीजेपी यही सोचती है?
श्री सलूजा ने केंद्र सरकार व भाजपा संगठन से इस तरह के निंदनीय कृत्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Top