You are here
Home > Uncategorized > एक सिरफिरे द्वारा संकट मोचन बजरंग बली की प्रतिमा तोड़ने पर मन की बात करने वाले भाजपाई नेता मौन क्यों ?

एक सिरफिरे द्वारा संकट मोचन बजरंग बली की प्रतिमा तोड़ने पर मन की बात करने वाले भाजपाई नेता मौन क्यों ?

आखिर किस बात को आशीर्वाद मांगने निकले हैे, शाह और शिवराज

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पी.सी. शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा और रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाने वाले नर्मदा सेवा सेना के संयोजक विक्रम मस्ताल शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि गृहमंत्री अमित शाह जी आज आप मध्य प्रदेश में चुनावी यात्रा के लिए पधार रहे हैं। आज मंगलवार है, भगवान बजरंगबली हनुमान जी का साधना दिवस मैं आपसे जानना चाहता हूं कि गुजरात के बोटाद जिले में भगवान बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित किया गया है। भगवान के विग्रह पर कालिख पोती गई है। यह वही हनुमान मंदिर है जिसका अप्रैल में आपने उद्घाटन किया था। घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक आपने अपने मुंह से एक शब्द नहीं बोला। एक हनुमान भक्त होने के नाते मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं।
श्री मिश्रा ने कहा कि शिवराज जी, आखिर वह कौन सा स्वार्थ है, जिसके लिए आप और आपकी पार्टी आस्था के इतने बड़े अपमान पर चुप्पी साधे बैठी है। क्या हनुमान जी के अपमान के लिए राज्य की भाजपा सरकार ज़िम्मेदार नहीं है। पूरे जगत को आशीर्वाद देने वाले बजरंगबली की प्रतिमा की रक्षा करने में नाकाम होने के बाद आप किस मुंह से मध्य प्रदेश की जनता से चुनावी आशीर्वाद मांग रहे हैं। इस धर्म विमुख आचरण के कारण मध्य प्रदेश की जनता जन आशीर्वाद नहीं, जन-धिक्कार का मन बना रही है।
श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा के राज में भगवान महाकाल और बेटिया सुरक्षित नहीं है, शिवराज सरकार किस मुह से आशीर्वाद मांग रहे हैं। वह गुजरात जहां एक लफंगे ने बजरंग बली के चित्र पर कुल्हाडी से बार किया, घटना को चार दिन हो गये, गृहमंत्री प्रधानमंत्री चुप हैं, वे भगवान के मंदिर की रक्षा नहीं कर पाये। सिरफिरे भगवान की प्रतिमाओं को नष्ट कर रहे हैं लेकिन मन की बात करने वाले मौन हो चुके है? गुजरात की घटनाओं को लेकर ये तीनों नेता मौन क्यों हैं। इन्हीं नेताओं ने बजरंग बली का मुद्दा बनाकर कर्नाटक में चुनाव लड़ा और उन्हें करारी हार मिली। वहीं बजरंग बली अब मध्यप्रदेश में आये हैं और इन भाजपायों को सबक सिखायेंगे। भाजपा के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या प्रतिमा को खड़ित करने के लिए सरकार और प्रशासन दोषी नहीं है? यदि दोनों दोषी है तो भाजपा जनता से किस बात पर वोट मांग रही है? गृहमंत्री, प्रधानमंत्री, नड्डा जी व मुख्यमंत्री को आशीर्वाद यात्रा के दौरान जबाव देना चाहिए?
पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा ने गुजरात में बजरंग बली की मूर्ति खंडित हो जाने पर कहा कि कुछ महीने पहले मूर्ती का अनावरण भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, उनको वहां जाना चाहिए। शिवराज जी झूठ बोलते हैं कि कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा में हनुमान जी की प्रतिमा नहीं बनायी, आखिर वोट और सत्ता के लोभ में भाजपा के लोग कितना झूठ बोलेगे? कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता जहां धर्म की बात करते हैं वहां सर्वधर्म समभाव की बात भी करते है। महाकाल में सप्तऋषि की मूर्तिया क्यों ढह गई, यह अमित शाह को जबाव देना चाहिए। लगातार भाजपा झूठ पर झूठ बोलती जा रही है। मप्र में किसान परेशान, वर्षा नहीं हो रही, अकाल पड़ रहा है यह भाजपा और शिवराज सिंह चौहान के झूठ और पापों के कारण हो रहा है।
विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि

Top