You are here
Home > Uncategorized > शाजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

शाजापुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन

सज्जन वर्मा बोले- कांग्रेस का वक्त शाजापुर से ही बदलेगा, भाजपा पर साधा जमकर निशाना

शाजापुर – शाजापुर में रविवार को एक निजी गार्डन में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, रामवीरसिंह सिकरवार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सम्मेलन के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोदी व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा मोदी जी भाषण में केवल परिवार वाद पर बात कर रहे हैं और कहते है 140 करोड़ भारतीय मेरा परिवार है, उसमें एक कम करना पड़ेगी, जशोदा बेन कहां है। मेरे राजेन्द्र की चली तो जशोदा बेन का मंदिर हम बनाएंगे। उस देवी को हम पूजेंगे, उसने पतिव्रता धर्म का पालन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कांग्रेस का वक्त शाजापुर से ही बदलेगा। यहां सभा में नरेन्द्र मोदी ने कहा था किसानों को गेहूं का मूल्य 2700 रूपए मिलेगा लेकिन नहीं मिला। कांग्रेस के देवास संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र मालवीय ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद महेंद्र सिंह सौलंकी पर हमला बोलते हुए कहा वे पांच साल दिखाई ही नहीं दिए। लोगों को पता ही नहीं है कौन सांसद रहा। वे क्षेत्र में घूमे भी नहीं।

Top