You are here
Home > Uncategorized > मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप-सैलाना विधायक ने मांगे 1 करोड़

मेडिकल स्टोर संचालक का आरोप-सैलाना विधायक ने मांगे 1 करोड़

रतलाम – रतलाम जिले के बाजना में मेडिकल स्टोर संचालक ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर 1 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। स्टोर संचालक ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया है। विधायक डोडियार का कहना है कि बाजना में 30 साल से अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। मैंने खुद कार्रवाई के लिए तीन घंटे धरना दिया है।
बाजना में रहने वाले तपन राय मां मेडिकल स्टोर का संचालन करते हैं। वीडियो में तपन राय कह रहे हैं कि 19 फरवरी को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर विधायक साहब का कॉल आया। उन्होंने कहा कि तुम अवैध रूप से मेडिकल चला रहे हो। मुझसे मिलो। नहीं तो ठीक नहीं रहेगा।
उसी दिन मैं उनसे मिलने गया। उनके गार्ड ने मेरी चेकिंग कर मोबाइल बाहर ही रख लिया। मैं अंकल को साथ ले गया था, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया। मुझसे पूछा गया कि क्या डिग्री है। मैंने कहा कि फार्मासिस्ट हूं, तब उन्होंने (विधायक) कहा कि मेरे क्षेत्र में रहने नहीं दूंगा। उन्होंने धीरे से इशारा किया, कितने दे सकते हो। उन्होंने मुझे 1 करोड़ रुपए देने को कहा। आज (शुक्रवार) मेरे मेडिकल स्टोर पर आकर बैठ गए। मुझे कहा कि हमारे विधायक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर को बात करने के लिए भेजा था, उनसे बात क्यों नहीं की। मौका दिया तो नौबत यहां तक नहीं आती। जाते-जाते कहते गए कि तेरे को जेल भेजकर मानूंगा।
शुक्रवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार बाजना पहुंचे। तीन घंटे तक मेडिकल दुकान पर बैठे रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों को बुलाया। बाजना बीएमओ पहुंचे। पंचनामा बनाया। इसके बाद सभी चले गए। दैनिक भास्कर ने डोडियार से बात की, तो उनका कहना था कि मैंने दुकान सील कराने के लिए तीन घंटे तक दुकान के अंदर धरना दिया है।
एक डॉक्टर के पास एमबीबीएस, बीएचएमएस और क्लिनिकल का लाइसेंस होना चाहिए। जो व्यक्ति मुझ आरोप लगा रहा है, वह पिछले 30 साल से बाजना में अवैध रूप से प्रैक्टिस कर रहा है। अवैध रूप से गर्भपात कर रहा है। गरीब लोगों को ठगता है। मेरे द्वारा पूर्व में सीएमएचओ को दुकान सील करने का पत्र भी लिखा है। बाजना क्षेत्र में 3 हजार बंगाली झोलाछाप है, जिनका यह नेता है। यह खुद मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। काम करते रहने को कहा था, तब मैंने कहा कि 1 करोड़ भी देगा तो नहीं लूंगा। जो आरोप लगाए वह गलत हैं।
तपन राय ने भास्कर से कहा कि पिछले 30 साल से मेडिकल स्टोर का संचालन नियमानुसार कर रहा हूं। मेरे पास फार्मासिस्ट की डिग्री है और मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस है। विधायक द्वारा सैलाना के उनके सरकारी आवास पर बुलाया गया। पूछा गया कि क्या-क्या डिग्री है। आदिवासियों के साथ लूटपाट करता है। उन्होंने कहा कि मुझे सांसद का चुनाव लड़ना है। 10 करोड़ रुपए लगेंगे।
एक कागज पर 1 करोड़ लिखकर दिया, तब मैंने कहा कि मैं खुद को बेच दूं, तब भी इतने रुपए नहीं दे पाऊंगा। तब उन्होंने कहा कि यह तेरी प्रॉब्लम है। तू जेल जाने के लिए तैयार रह। तपन राय का कहना था कि मैं आगे होकर विधायक से क्यों मिलने जाऊंगा। 20 लाख रुपए तो आज तक नहीं कमाए, तो मैं इतने रुपए कैसे उन्हें देने जा सकता हूं।

Top