You are here
Home > Uncategorized > कमलनाथ ने शिवराज से पूछे चार सवाल, बोले-आपसे आशा थी कि नवरात्र में कन्याओं से झूठ नहीं बालेंगे

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे चार सवाल, बोले-आपसे आशा थी कि नवरात्र में कन्याओं से झूठ नहीं बालेंगे

प्रदेश की बेटियां पूछ रही हैं कि बेटियों को दिए जाने वाली कन्या विवाह राशि में शिवराज सिंह चौहान ने घोटाला क्यों किया?

भोपाल – पीसीसी चीफ कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवराज जी, मुझे आशा थी कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में तो कम से कम आप कन्याओं से झूठ नहीं बोलेंगे। कन्या विवाह की राशि को लेकर आपने आज एक झूठा सवाल मेरी ओर उछाला। प्रदेश की बेटियां पूछ रही हैं कि बेटियों को दिए जाने वाली कन्या विवाह राशि में शिवराज सिंह चौहान ने घोटाला क्यों किया? उन्हें नकली टीवी क्यों बांटी? सामूहिक विवाह का धोखा देकर आदिवासी बच्चियों का प्रेगनेंसी टेस्ट क्यों कराया? अपने तमाशे के लिए बेटियों के सामूहिक विवाह कई-कई महीने तक क्यों रुकवाए? शिवराज जी, सवाल नहीं, प्रायश्चित कीजिए।
बता दें सीएम शिवराज ने नवरात्र में दतिया में प्रसिद्ध पीतामंबर पीठ मंदिर मं मां पीतांबरा के दर्शन एवं पूजन कर चुनाव अभियान प्रारंभ किया। सीएम ने दतिया में नरोत्तम मिश्रा, लहार में अमरीश शर्मा और दिमनी में नरेंद्र सिंह तोमर के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सवाल करते हुए कहा क कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में कन्या विवाह योजना के 51 हजार रुपए बहनों को क्यों नहीं दिए?

Top