You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ की आचार संहिता के उल्लंखन की शिकायत कहा प्रकरण दर्ज हो – कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ की आचार संहिता के उल्लंखन की शिकायत कहा प्रकरण दर्ज हो – कांग्रेस

गृह जिले के बाहर चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को डाक मतदान की सुविधा दी जाये – के.के. मिश्रा

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मप्र शासन के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता अजय गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा एवं वरिष्ठ अभिभाषक रविकांत पाटीदार सहित कांग्रेस नेताओं तथा अभिभाषकों ने आज चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन की धारा-188 के तहत प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने शिकायत में कहा कि प्रधानमंत्री शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को चित्रकूट आये थे, उन्होंने केंद्र सरकार डाक तार विभाग द्वारा आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में एक डाक टिकिट का विमोचन किया, मंच पर उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो स्वयं बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हैं, उन्होंने भी मंच साझा किया। दोनों जी जिम्मेदार नेताओं ने सरकारी कार्यक्रम में राजनैतिक भाषण देकर चुनाव आयोग को खुली चुनौती देते हुए आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी हैं।
चूंकि भाजपा एक देश और एक कानून की दुहाई देती है। लिहाजा, चुनाव आयोग भाजपा की ही इस मंशा के अनुरूप उनके विरूद्व आचार संहिता के उल्लंघन का आपराधिक प्रकरण दर्ज करे। क्योंकि देश का कानून सभी के लिए एक समान है। तब लाजमी होगा कि आम और खास के बीच की दीवार को दरकिनार कर चुनाव आयोग अपना नजरिया स्पष्ट करते हुये सभी के लिए कानून एक है की भावना के अनुरूप प्रकरण दर्ज कर साबित करें कि भाजपा के कथा

Top