You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका अधिकार मिलेगा: कमलनाथ

कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका अधिकार मिलेगा: कमलनाथ

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में पेंशनर्स के बीच पहुंचे कमलनाथ

भोपाल – राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित बिजली नगर, गोविंदपुरा में यूनाइटेड फोरम फॉर पावरर इंप्लाईज एवं इंजीनियर्स के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के पैंशनर्स के बीच उनकी समस्याओं को सुनने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे।
कमलनाथ ने पेंशनर्स ऐसोसिएशन के विभिन्न संगठनों से चर्चा करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पेंशनर्स को उनका हक और अधिकार मिलेगा, इन वर्ग के साथ न्याय होगा। उन्होंने पेंशनर्स ऐसोसिएशन द्वारा की जा रही पुरानी पेंशन योजना की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि सरकार बनते ही सभी संगठनों के पुरानी पेंशन योजना लागू होगी और मप्र विद्युत मंडल के रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन सीधे ट्रेजरी से ही मिलेगी।
श्री नाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में हर वर्ग परेशान है, केवल झूठी और कागजी घोषणाओं पर सरकार चल रही है। हजारों घोषणाएं अधूरी है और शिवराज

Top