You are here
Home > Uncategorized > चुनाव के नतीजे घोषित होने के 2 दिन पहले ही BJP नेता को पता था रिजल्ट – दिग्विजय सिंह का दावा

चुनाव के नतीजे घोषित होने के 2 दिन पहले ही BJP नेता को पता था रिजल्ट – दिग्विजय सिंह का दावा

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया

भोपाल – मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है. राज्य की 230 सीटों में से बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं. मुख्य विपक्षी कांग्रेस महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई है. इस हार के बाद कांग्रेस में मंथन का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के 2 दिन पहले ही एक बीजेपी नेता को नतीजे के बारे में पूरी जानकारी थी.
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को दो स्क्रीनशॉट शेयर किए. एक स्क्रीनशॉट फेसबुक पोस्ट का शेयर किया और दूसरा भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट के इलेक्शन रिजल्ट पेज का. उन्होंने लिखा, “इन दो तस्वीरों पर गौर करें. रेड बैकग्राउंड में BJP कार्यकर्ता लिख रहे हैं खाचरौद विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट गिरे और कौन कितने वोट से जीत रहा है. महत्वपूर्ण यह है कि यह पोस्ट मतगणना से 2 दिन पहले यानी 1 दिसंबर को ही लिख दी गयी थी. अब नतीजे के बाद की तस्वीर से मिला लें.”

Top