You are here
Home > Uncategorized > मारपीट के शिकार बुजुर्ग की मौत

मारपीट के शिकार बुजुर्ग की मौत

कोर्ट में गवाही देने से रोकने को लेकर कुछ लोगों ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी

रतलाम – रतलाम जिले में बुजुर्ग से मारपीट के मामले में जमकर हंगामा हुआ। पहले तो परिजनों ने थाने के शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाए और दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की। इसके बाद बुजुर्ग का शव आरोपी के घर के बाहर ऱख दिया। यहां उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़ गए। एसपी ने उनकी मांगे मानते हुए आरोपी का घर ढहा दिया और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें कि रतलाम जिले के पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनखेड़ी निवासी नाथूलाल जाट पर 11 दिन पूर्व पुराने विवाद में राजीनामा नहीं करने और आगामी दिनों में कोर्ट में गवाही देने से रोकने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। इसकी इलाज के दौरान शनिवार को रतलाम मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया था और पिपलोदा थाने के स्टाफ को आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। एसपी राहुल कुमार लोधा के आश्वासन के बाद परिजनों का आक्रोश शांत हुआ और वे बुजुर्ग के शव को लेकर गांव के लिए रवाना हुए।
शव यात्रा के दौरान परिजन व ग्रामीण शवयात्रा लेकर मामले में फरार आरोपी जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट के घर के बाहर पहुंचे और यहां अर्थी रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जावरा एसडीएम अनिल भाना और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश दी, लेकिन परिजन आरोपी सुरेश जाट का मकान तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। बाद में जब जेसीबी से आरोपी सुरेश जाट के मकान का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। तब परिजन और ग्रामीण बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए।
शव यात्रा के दौरान परिजन व ग्रामीण शवयात्रा लेकर मामले में फरार आरोपी जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट के घर के बाहर पहुंचे और यहां अर्थी रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर जावरा एसडीएम अनिल भाना और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाइश दी, लेकिन परिजन आरोपी सुरेश जाट का मकान तोड़ने की मांग पर अड़े रहे। बाद में जब जेसीबी से आरोपी सुरेश जाट के मकान का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। तब परिजन और ग्रामीण बुजुर्ग के शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर रवाना हुए।

Top