You are here
Home > Uncategorized > स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल:ईवीएम हैक को लेकर कहा- गुजरात के लोग यहीं थे

स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल:ईवीएम हैक को लेकर कहा- गुजरात के लोग यहीं थे

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि प्रशासन ने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम नहीं किए गए

आगर मालवा – कांग्रेस ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर आगर जिला मुख्यालय पर स्थित विधायक कार्यालय में एक प्रेसवार्ता की। 17 नवंबर को संपन्न हुए चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है। कांग्रेस अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इसलिए कांग्रेस चुनाव को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती हर मोर्चे पर पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है।
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि प्रशासन ने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रुम की सुरक्षा के कोई कड़े इंतजाम नहीं किए गए। स्ट्रॉन्ग रुम परिसर में लोगों की आवाजाही निरंतर जारी है। नियमानुसार परिसर में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा होता है, लेकिन स्ट्रॉन्ग रुम में लगातार इंटरनेट सुचारू रूप से जारी है।
प्रेसवार्ता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष बंशीलाल पाटीदार, एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर और आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल और धानुसिंह बगड़ावत ने संबोधित कि

Top