You are here
Home > Uncategorized > भोपाल के एक वार्ड के निवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार

भोपाल के एक वार्ड के निवासियों ने किया मतदान का बहिष्कार

समस्या दूर नहीं हुई तो वोट नहीं डालेंगे

भोपाल – भोपाल का न्यू चौकसे नगर वार्ड नंबर-79 का हिस्सा है, जबकि बैरसिया विधानसभा में आता है। करीब 500 घरों वाले इस इलाके के लोग पिछले सात साल से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। तमाम अफसरों और जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या दूर नहीं हो रही है। इसके चलते अब उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है।

रात में अंधेरा, सड़कों पर चलना मुश्किल
रहवासी राजेश सैनी ने बताया कि न्यू चौकसे नगर में सबसे बड़ी समस्या सीवेज की है। सीवेज सिस्टम नहीं होने की वजह से गंदा पानी घरों के पास और सड़कों पर ही बहता है। इस कारण मच्छर पनपते हैं। जिससे लोग बीमार होते हैं। स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं, जबकि सड़कें भी ठीक नहीं है। निगम अफसरों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि कॉलोनी निगम के हैंडओवर नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।

समस्या दूर नहीं हुई तो वोट नहीं डालेंगे
कॉलोनी की समस्याओं को लेकर रहवासी सड़क पर भी उतर गए। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले यदि समस्याएं दूर नहीं हुई तो वे वोट नहीं डालेंगे। चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। प्रदर्शन के दौरान बलराम गुमास्ता, वीरेंद्र शर्मा, दिनेश कुमार, अनिल शर्मा, कुलदीप, प्रवीण जोशी, अनिल शर्मा

Top