You are here
Home > Uncategorized > पांच माह से लापता आदिवासी किसान का कंकाल जंगल में मिला

पांच माह से लापता आदिवासी किसान का कंकाल जंगल में मिला

बैंक से कर्ज से था परेशान

कटनी – कटनी जिले के अमराडाड़ के जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना पर बड़वारा पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और कंकाल को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रवाना किया है। 
बड़वारा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिली कि अमराडाड़ के जंगल में नर कंकाल देखा गया है। जिसके बाद आस-पास के क्षेत्रों से लापता लोगों की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि अमराडाड़ गांव का ही एक आदिवासी किसान दशरथ कोल लंबे वक्त से गुमशुदा है। घर से जाने की वजह बैंक से लिया कर्ज बताया गया। इससे परेशान होकर कहीं चला गया था ये उसी का कंकाल है। जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों ने कंकाल के पास मिले कपड़ों से की। हालांकि पुलिस का कहना है कि दशरथ कोल मौत की वजह की असल वजह पीएम के बाद ही पता चल सकेगी। इसलिए कंकाल को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
परिजनों ने बताया कि 65 वर्षीय दशरथ कोल ने सोसायटी बैंक से लोन लिया था। इसके बाद से ही वो काफी परेशान रहते थे, लेकिन 25 सितंबर को घर से खेत जाने का बोलकर निकले लेकिन न तो वो खेत पहुंचे न ही गांव में मिले। 12 से 15 दिनों तक गांव, जिला सहित अलग-अलग स्थानों में तलाशते रहे लेकिन कहीं नहीं मिले। आज अमराडाड़ के जंगल में नर कंकाल के पास मिले कपड़े को देख पूरे घर में मातम छा गया है। फिलहाल कटनी पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या मान रही है, लेकिन मामले का वास्तविक खुलासा फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है।

Top