You are here
Home > Uncategorized > MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव

MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव

भोपाल, ग्वालियर में 7 मई तो इंदौर, उज्जैन सीट पर 13 मई को वोटिंग

भोपाल – देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

नकुलनाथ की सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग

पूर्व सीएम शिवराज सिंह विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। यहां से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5.60 करोड़ थी। वोटर लिस्ट में चार महीने बाद अब तीन लाख वोटर बढ़ गए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकेंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव की इस उम्र के वोटर्स की संख्या 22.36 लाख थी। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ वोटर 30 से 39 साल की उम्र के हैं।
भाजपा ने सभी 29 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पहली सूची में 24 और दूसरी लिस्ट में 4 नाम घोषित किए। इस बार पार्टी ने 14 नए चेहरे उतारे हैं। 15 सांसदों काे फिर मौका दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने एक बार में 10 प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा और मंडला से ओमकार सिंह मरकाम को भी टिकट दिया है। पार्टी को 18 नाम और घोषित करना है। एक सीट खजुराहो समझौते में समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ी है। अब तक 10 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में मुकाबले की तस्वीर साफ हो चुकी है।

Top