You are here
Home > Uncategorized > पटवारी बोले-दो दिन में आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

पटवारी बोले-दो दिन में आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट

PCC चीफ ने कहा-BJP में गए नेता तीसरी पंक्ति में बैठकर फोटो खिंचवा रहे

भोपाल – कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘CEC की बैठक के दूसरे दिन हम MP की बची हुए सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे।’ कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हमला बोला। हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का नाम लिए बिना जीतू पटवारी ने कहा- अभी हमारे एक वरिष्ठ नेता गए हैं। वे तीसरी रो में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। पटवारी ने कहा- जो लोग छोड़कर गए उनका कितना सम्मान बचा सब देख रहे हैं। इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- चुनावी बॉन्ड के पैसे से भाजपा ने सरकार, विधायक सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया मोदी सरकार से करप्ट कोई नहीं हैं। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डाटा सामने आया है।

दो दिन में घोषित हो जाएंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

जीतू पटवारी ने कहा- एमपी की बाकी सीटों पर प्रत्याशी 18-19 अप्रैल को घोषित हो जाएंगे। राहुल गांधी आज मुंबई में बडे़ ऐलान करेंगे। वे कांग्रेस आगामी 5 साल का विजन रखेंगे।

मोदी गारंटी पर बोला हमला

जीतू पटवारी ने कहा- विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने वादा खिलाफी की है। आम जनता निराश और परेशान है। 2014 से 23 तक एक भी गारंटी भाजपा ने पूरी नहीं की। लोकतंत्र के उत्सव में जनता यह याद रखे… कि मोदी ने जो इंडिया बनाने की बात कही थी उसके विपरीत भ्रष्टाचार की स्थिति बना दी।

पीएम केयर फंड में कितना भ्रष्टाचार और वसूली हुई यह भी सामने आएगा। कांग्रेस ने सूचना, शिक्षा जैसे कई अधिकार दिए। सरकार बनते ही हर ग्रेजुएट को साल में 1 लाख की सहायता देंगे।महिलाओं को सामाजिक न्याय देंगे। समर्थन मूल्य के साथ किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे।

मोहन यादव पर्ची वाले सीएम

जीतू पटवारी ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव पर हमला बोलते हुए कहा- वे पर्ची वाले मुख्यमंत्री हैं, सीएम अपरिपक्व हैं। मध्यप्रदेश में हर जगह लूट मची है। ना अधिकारियों की स्थिति संभल रही है, कई पद खाली पड़े हैं। फेल मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। मध्यप्रदेश में किसानों के हक की लड़ाई कांग्रेस पूरे दम से लड़ती रहेगी।

Top