You are here
Home > Uncategorized > सिंधिया को उनके गढ़ में घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस

सिंधिया को उनके गढ़ में घेरने की रणनीति बना रही कांग्रेस

दिग्गज नेताओं ने बंद कमरे में की मीटिंग

ग्वालियर – लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके घर में घेरने के लिए रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ग्वालियर में लोकसभा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की, जिसमें ग्वालियर-चंबल अंचल की चारों सीटों को लेकर मंथन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बैठक में अंचल के आला नेताओं और संभावित प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा की. इस स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से बैठक का मसोदा केंद्रीय समिति को सौंपा जाएगा.
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में कांग्रेस कैसे अधिक से अधिक सीट हासिल करे इसको लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की ओर से लगातार अलग-अलग संभागों का दौरा किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रविवार को ग्वालियर में लोकसभा समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ग्वालियर, भिंड, मुरैना और गुना संसदीय सीट के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और संभावित उम्मीदवार मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में लगातार अपनी सक्रियता बढ़ाते जा रहे हैं. सिंधिया के ग्वालियर या गुना संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की संभावना भी है. ऐसे में सिंधिया को उनके घर में घेरने के लिए कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है, जिसको लेकर ग्वालियर में कोर कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेता मंथन में जुटे हुए हैं.
ग्वालियर स्थित होटल में आयोजित की गई इस बैठक को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है. साथ ही बैठक के अंदर मीडिया की एंट्री पर भी बैन लगाया गया.

Top