You are here
Home > Uncategorized > राहुल बोले- मोदी की गारंटी मतलब अडानी की सरकार चलेगी

राहुल बोले- मोदी की गारंटी मतलब अडानी की सरकार चलेगी

केंद्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में होगी जातिगत जनगणना

चूरू – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चूरू के तारानगर, हनुमानगढ़ के नोहर और श्रीगंगानगर के सादुलशहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार। यही फर्क है। नरेंद्र मोदी की गारंटी अडानी जी की सरकार बनेगी और चलेगी। हमारी गारंटी किसान, मजदूर, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलेगी। छोटे दुकानदारों की सरकार चलेगी।
राहुल ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां कास्ट सर्वे हो जाएगा। जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम देश में जाति जनगणना उस दिन शुरू कर देंगे। कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। हम जातिगत जनगणना करके दिखा देंगे। एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक निर्णय है। जाति जनगणना के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। देश बदल जाएगा। पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम उनके हवाले कर देंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा- हम गरीबों की जेब में पैसा ट्रांसफर करते हैं। वो अडानी जी की जेब में डालते हैं। हम आपकी जेब में डालते हैं। राहुल ने कहा- जितने पैसे इसने (मोदी) अडानी को दिए हैं, उतने पैसे मैं हिंदुस्तान के गरीब के हाथ में डालूंगा। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, झूठे वादे नहीं करता हूं। एक बार बोल दिया तो करके दिखाता हूं।
राहुल ने कहा- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी तो यहां कास्ट सर्वे हो जाएगा। जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम देश में जाति जनगणना उस दिन शुरू कर देंगे। कांग्रेस पार्टी की गारंटी है। हम जातिगत जनगणना करके दिखा देंगे। एक क्रांतिकारी ऐतिहासिक निर्णय है। जाति जनगणना के बाद दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। देश बदल जाएगा। पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम उनके हवाले कर देंगे।

राहुल के भाषण की बड़ी बातें…

9बीजेपी के नेता कहते हैं- हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी नहीं
हमने 3600 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं। 309 नए कॉलेज और 9 नई यूनिवर्सिटी खोली हैं। बीजेपी के नेता कहते हैं- भाइयों-बहनों हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। आपको कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं पढ़नी चाहिए। आप अगर किसी भी बीजेपी नेता से पूछो कि आपके बच्चे कौन-से स्कूल में पढ़ते हैं तो बताएंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। वाे चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें। विदेशों में नौकरी न करें। खेती ही करते रहें। हिंदी की जगह है और अंग्रेजी की भी जगह है।

Top