You are here
Home > Uncategorized > पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का हुआ समापन

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का हुआ समापन

कमलनाथ ने कहा- हमारा पेट नहीं भरा महाराज जी छिंदवाड़ा में आप जल्दी आने का वचन दीजिए

छिंदवाड़ा – पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के आखिरी दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर से उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराज जी आपकी जो कथा है वह काफी कम दिन में खत्म हो गई इससे हमारा पेट नहीं भरा। हम चाहते हैं कि आप यहां से जाते समय यह कहते हुए जाए कि हम छिंदवाड़ा आते रहेंगे और आप छिंदवाड़ा को गोद ले लीजिए ऐसा जिला आपको कहीं नहीं मिलेगा।

कोरोना काल में छिंदवाड़ा में नहीं होने दी ऑक्सीजन और रिमेडिसवर इंजेक्शन की कमी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा समापन के दौरान आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज से ढाई साल पहले जब पूरे देश में कोरोना की लहर थी उस समय छिंदवाड़ा एकमात्र ऐसा जिला था, जहां 1 घंटे के लिए भी ऑक्सीजन और रिमेडसिविर इंजेक्शन की कमी हमने नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि मुझे लोग पूछते थे कि छिंदवाड़ा में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है तो मैंने कहा कि यह छिंदवाड़ा के प्यार और विश्वास का फल है।

5 दिन की कथा का हो गया समापन

ज्ञात रहे कि सिमरिया हनुमान मंदिर में पिछले 5 दिनों से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही थी जिसका शनिवार को समापन हो गया। कथा समापन के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ उनके सांसद बेटे ने नकुल नाथ भी मौजूद रहे।

Top