You are here
Home > Uncategorized > भाजपा के कद्दावर प्रत्याशियों को उनके ही विधानसभा क्षेत्रों में घेरने के लिए कांग्रेस मीडिया विभाग ने की तेजतर्रार प्रवक्ताओं की तैनाती

भाजपा के कद्दावर प्रत्याशियों को उनके ही विधानसभा क्षेत्रों में घेरने के लिए कांग्रेस मीडिया विभाग ने की तेजतर्रार प्रवक्ताओं की तैनाती

आज से ही प्रदेश मुख्यालय पर शुरू हुआ कांग्रेस मीडिया विभाग का कंट्रोल रूम, हर विधानसभा क्षेत्र में रखी जायेगी पैनी नजर

भोपाल – मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर मप्र विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारे गये भाजपा के 12 कद्दावर और वरिष्ठ प्रत्याशियों के खिलाफ एक सुविचारित रणनीति के खिलाफ इन भाजपा नेताओं और प्रत्याशियों को उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में घेराबंदी के लिए मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा अपने तेजतर्रार प्रवक्तागणों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है, जो इन विधानसभा क्षेत्रों में रहकर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार-प्रसार को गति देने और कांग्रेस के पक्ष में अपनी बात मीडिया के समक्ष रखने में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने इन प्रवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे आग्रह किया है कि वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिवस तक इन क्षेत्रों में अपना डेरा डाले और आक्रमक तरीके से प्रामाणिकता के साथ इन भाजपा प्रत्याशियों के विरूद्व प्रतिदिन घेराबंदी करें। इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया कंट्रोल रूप स्थापित किया है जो प्रतिदिन समूचे 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने जिला प्रवक्ताओं के माध्यम से समूची जानकारी एकत्र करेगा, बल्कि आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करते हुये प्रतिदिन वहां होने वाले सभी घटनाक्रमों पर अपनी पैनी नजर रखेंगा। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताद्वय श्री संतोष सिंह परिहार व सुश्री फरहाना खान कांग्रेस मीडिया विभाग की कंट्रोल रूम प्रभारी होंगी।

प्रभारी प्रवक्ताओं को निम्नानुसार जिम्मेदारी सौपी गई है:-

  1. प्रभारी प्रवक्ता निर्मल पुरोहित-बुधनी विधानसभा प्रत्याशी शिवराजसिंह चौहान
  2. प्रभारी प्रवक्ता अजीत सिंह भदौरिया-दिमनी विधानसभा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर
  3. प्रभारी प्रवक्ता अमित चौरसिया-इंदौर-1 विधानसभा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय
  4. प्रभारी प्रवक्ता अवनीश बुंदेला-खुरई विधानसभा प्रत्याशी भूपेन्द्र सिंह
  5. प्रभारी प्रवक्ता शहरयार खान-निवास विधानसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते
  6. प्रभारी प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा-दतिया विधानसभा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा
  7. प्रभारी प्रवक्ता रवि वर्मा-सीधी विधानसभा प्रत्याशी रीति पाठक
  8. प्रभारी प्रवक्ता प्रवीण धौलपुरे-जबलपुर पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी राकेश सिंह
  9. प्रभारी प्रवक्ता स्वदेश शर्मा-गोहद विधानसभा प्रत्याशी लालसिंह आर्य
  10. प्रभारी प्रवक्ता कुंदन पंजाबी-नरसिंहपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल
  11. प्रभारी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय-गाडरवारा विधानसभा प्रत्याशी राव उदयप्रताप सिंह
  12. प्रभारी प्रवक्ता उपेन्द्र मिश्रा-सतना विधानसभा प्रत्याशी गणेश सिंह
Top