You are here
Home > Uncategorized > 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद से भाजपा में घमासान छिड़ा

39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद से भाजपा में घमासान छिड़ा

पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीणा ने संगठन के नेताओं को दो टूक कह दिया कि पैराशूट पॉलिटिक्स नहीं चलेगी

गुना – हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने के बाद से भाजपा में घमासान छिड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा विरोध गुना जिले की चाचौड़ा सीट पर है। यहां भाजपा ने आईआरएस अफसर की पत्नी प्रियंका मीणा को टिकट दिया है। इस पर पूर्व बीजेपी विधायक ममता मीणा भड़की हुई हैं। वे गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं। यहां संगठन के नेताओं को दो टूक कह दिया कि पैराशूट पॉलिटिक्स नहीं चलेगी। यदि टिकट नहीं बदला गया तो वे कार्यकर्ताओं की सलाह पर आगे कदम उठा सकती हैं।
ममता मीणा के पैराशूट वाले बयान पर प्रियंका ने पलटवार किया है। प्रियंका ने कहा- पैराशूट भी जमीन से ही उड़ता है। निश्चित ही चाचौड़ा में कमल खिलेगा।

ममता मीणा ने मीडिया से कहा- मैंने पार्टी के नेताओं के सामने अपनी बात रखी है। 2005 में जिला पंचायत से जो सफर शुरू हुआ, उसके बाद 2008, 2013 और 2018 में चुनाव लड़ी। जीती-हारी हूं। लोगों से हमेशा मिलती-जुलती रही हूं। मैंने चाचौड़ा को विकास की दृष्टि से बहुत आगे पहुंचाया। दिग्विजय सिंह और लक्ष्मण सिंह का कार्यकाल एक तरफ और मेरे पांच साल एक तरफ हैं। मैंने जो बोया है, उसे काटने के लिए या तो मैं जाऊं या मेरा कोई कार्यकर्ता। जिनकी तीन-चार पीढ़ियां पार्टी में खप गईं, उनको टिकट मिले। चाचौड़ा में पैराशूट की राजनीति नहीं चलेगी। यह मैं धमकी नहीं दे रही हूं। कोई हवाई जहाज से, पैराशूट से आकर कांग्रेसी सदस्यता ले ले। यह नई भाजपा, पुरानी भाजपा में अंतर है।
ममता ने कहा- सुबह चार बजे तक भी मैं कार्यकर्ताओं के लिए लड़ती रही हूं। अब मैं यही जानना चाहती हूं कि मेरे साथ कौन-कौन खड़ा है। क्योंकि मैं हमेशा सुख-दुख में कार्यकर्ता और मतदाता के साथ खड़ी रही हूं। हमारे पुराने कार्यकर्ता दरी पर सोकर संगठन को समझता है। उसने पार्टी का झंडा उठाया चाचौड़ा में। शत-प्रतिशत भाजपा के जनप्रतिनिधि जिताकर लाई हूं। 90 सरपंच बनाकर लाई हूं। जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका जो अल्पमत में थी, उसके बावजूद मधुसूदनगढ़, कुंभराज को बनाकर लाई हूं। चाचौड़ा, बीनागंज नगर पंचायत जिताकर लाई। पूरी पार्टी के लिए मैं लड़ रही हूं, तो क्या कार्यकर्ता मेरे लिए आवाज नहीं उठाएंगे? मेरा आने वाला कल मेरा कार्यकर्ता तय करेगा।

ये मेरी निष्ठा की अग्निपरीक्षा का समय

संगठन द्वारा प्रत्याशी न बदलने की बात पर ममता मीणा ने कहा- मैंने अपनी बात रखी है। मैं पुरानी और निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। यह मेरी निष्ठा की परीक्षा है। मैं देखना चाहती हूं कि निष्ठा की अग्नि परीक्षा में मैं पास होती हूं या फेल। दूसरी पार्टी में जाने के सवाल पर ममता ने कहा- मेरा किसी पार्टी से कोई संपर्क नहीं हुआ है। जब 18 साल मैंने कार्यकर्ताओं के लिए खपा दिए तो आने वाला कल कार्यकर्ताओं के लिए छोड़ दूंगी। तो वही ठीक रहेगा।

प्रियंका बोलीं- पैराशूट भी जमीन से ही उड़ता है

चाचौड़ा की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीणा ने कहा- पैराशूट भी जमीन से ही उड़ता है। मैं पहले भी जमीनी स्तर पर काम कर रही थी। पहले भी छोटी कार्यकर्ता थी। आज भी छोटी कार्यकर्ता हूं। सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना मेरा फर्ज है। योजनाओं का लाभ जनमानस

Top