You are here
Home > Uncategorized > सुरक्षा की गुहार…:अब बेटे को धमकी

सुरक्षा की गुहार…:अब बेटे को धमकी

बदमाश बोला- पिता और पुत्र दोनों मरोगे, खेत से दिमाग हटा लो

ग्वालियर – बदमाशों के आतंक से परेशान होकर ग्वालियर से पलायन के लिए सीएम को पत्र लिखने वाले व्यापारी महावीर जैन की मुसीबत फिर बढ़ गई हैं। इस बार बदमाश ने व्यापारी के बेटे आकाश को फोन कर धमकाया है। बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे आकाश के मोबाइल पर 7089374536 नंबर से कॉल करने वाले बदमाश ने धमकी दी। आकाश ने थाने पहुंचकर रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाई। थाना प्रभारी मदनमोहन मालवीय ने बताया कि अज्ञात बदमाश पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मोबाइल नंबर की डिटेल निकाल रही है।
आकाश ने पुलिस को बताया कि वह सुरक्षा को लेकर फरवरी से अब तक कई आवेदन थाने में दे चुके हैं। आकाश ने बताया कि बदमाश बोला- मैं सतेंद्र प्रताप सिंह बोल रहा हूं, ग्वालियर से। खेत पर से दिमाग हटा ले। आकाश ने पूछा- किस खेत से, बदमाश बोला- अभी लड़के पर गोली चली थी, उस खेत से। बदमाश बोला कि अगर दिमाग नहीं हटाया तो पिता-पुत्र दोनों मरोगे। इसके बाद बदमाश ने अश्लील गालियां भी दीं।

पुश्तैनी जमीन का है विवाद

आकाश ने बताया कि बड़ागांव में उनकी 2 बीघा पुश्तैनी जमीन है। इसे लेकर बदमाश उन्हें लगातार धमका रहे हैं। पहले भी पिता-पुत्र पर गोलियां चल चुकी हैं। आकाश ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने खेत पर सड़क डलवाई थी। बदमाशों ने एक दिन पहले उसे भी हटा दिया है। इसे फुटेज उनके पास हैं।
कुछ दिन के लिए मिली सुरक्षा, अब वो भी हटी
बदमाशों के आतंक से परेशान आकाश के पिता महावीर जैन ने 20 जनवरी को सीएम के नाम पत्र लिखकर बताया कि वह ग्वालियर से पलायन को मजबूर हैं। पुलिस उनकी सुरक्षा नहीं कर पा रही है। इसके बाद व्यापारी को सुरक्षाकर्मी मिले थे, जो कुछ दिन बाद ही हटा लिए गए। व्यापारी ने दो निजी सुरक्षा गार्ड भी रखे थे, जो बदमाशों के आतंक की वजह से नौकरी छोड़ गए।

झांसी में धमकी देने वाले मोबाइल की लोकेशन

पुलिस की शुरुआती जांच में धमकाने वाले बदमाश की मोबाइल लोकेशन झांसी में मिली है जबकि सिम टीकमगढ़ की किसी महिला के नाम पर जारी हुई है। पुलिस को शंका है कि सिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निकाली गई है। अधिकारियों का कहना है कि टीम जांच कर रही है। बदमाश जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे। उनकी लोकेश ट्रेस कर रहे हैं।

पिता-पुत्र पर चल चुकीं गोलियां

बड़ागांव में जमीन देखने गए ​महावीर जैन और उनके बेटे आकाश जैन पर बदमाश पहले भी गोलियां चला चुके हैं। दोनों एक स्कूल में छिपकर जान बचाई थी। इस मामले में फरार कपिल यादव गिरफ्तार किया जा चुका है। इस हमले के बाद से ही व्यापारी परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

Top