You are here
Home > Uncategorized > भोपाल में BJP सांसद अनंत हेगड़े के बयान का विरोध

भोपाल में BJP सांसद अनंत हेगड़े के बयान का विरोध

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदर्शन कर मांगा इस्तीफा, कहा- संविधान बदलना RSS-BJP की मंशा

भोपाल – बरकत उल्ला यूनिवर्सिटी के गेट पर NSUI ने भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया है।
भोपाल में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने प्रदर्शन किया। संगठन कार्यकर्ताओं ने बरकत उल्ला विश्वविद्यालय के सामने भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के संविधान बदलने वाले बयान का विरोध दर्ज कराया, और इस्तीफे की मांग की है।
NSUI जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया कि जिस प्रकार से संसद सदस्य जैसे पद पर बैठे व्यक्ति ने डॉ. भीम राव अंबेडकर के संविधान को संशोधित करने की बात कही है, वह RSS और भाजपा की मंशा को दर्शाता है। उनकी विचारधारा अंबेडकर वाद की नहीं हेगडे वाद की है। वे समाज की समानता और समरसता को समाप्त करने की ओर अग्रसर हैं।

भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था- संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाया जा सकता है

कर्नाटक के भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने रविवार को कहा- हिंदुओं को फायदा पहुंचाने के लिए संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाया जा सकता है। उत्तर कन्नड़ जिले में एक सार्वजनिक रैली में हेगड़े बोले- अगर यह सब बदलना है, तो सिर्फ लोकसभा में बहुमत के वोटों से नहीं होगा। हमें लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी।

Top