You are here
Home > Uncategorized > कांग्रेस ने दोहरा राहुल गांधी की पांच गारंटी

कांग्रेस ने दोहरा राहुल गांधी की पांच गारंटी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला और प्रवक्ता मिथुन अहिरवार की संयुक्त पत्रकार वार्ता

भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला और प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने पत्रकार को संबोधित करते हुए निम्न बिंदुओं पर कहा कि :–

युवा न्याय

भर्ती भरोसा :
प्रकाशित नौकरी कैलेंडर के अनुसार, कांग्रेस गांरटी देती है कि वह केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरियों का सृजन करेगी।
1- केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 10 लाख स्वीकृत पद खाली है।
2- स्वास्थ, शिक्षा, पुलिस और सेना में अन्य रिक्त पद है।
3- हम नई नौकरियां भी सृजन करेंगे, हमारी पार्टी के घोषणा पत्र में विवरण की रुपरेखा होगी।

पहली नौकरी पक्की

कांग्रेस प्रत्येक डिप्लोमा धारक या कॉलेज को एक निजी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए एक नए प्रशिक्षुता अधिकार अधिनियम की गारंटी देती है। 25 वर्ष से कम आयु में स्नातक प्रशिक्षुओं को 1 लाख प्रति वर्ष (रुपये 8,500/- प्रति माह) मिलेंगे।

1- हम प्रशिक्षुता को मांग-संचालित अधिकार बनाने वाले पहले व्यक्ति है। हर योग्य व्यक्ति जो पद चाहेगा, उसे योग्यतानुसार पद दिया जावेगा।
2- किसी के द्वारा इसे कंपनियों पर थोपा नहीं जाऐगा। 1961 के प्रशिक्षु अधिनियम में पहले से ही इसकी आवश्यकता है। हम मौजूदा विचार को बढ़ा रहे हैं और 50 लाख प्रशिक्षुता का लक्ष्य रख रहे हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 8 लाख प्रशिक्षु हैं।
3- यह महत्वाकांक्षी अधिनियम हमारे युवाओं के लिए कौशल, रोजगार और सबसे बढ़कर सम्मान की सुविधा प्रदान करेगा।

पेपर लीक से मुक्ति

कांग्रेस सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में ईमानदारी और निष्पक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कानूनों की गारंटी देती है, जो पेपर लीक होने से करोड़ों युवाओं के भविष्य को नष्ट करने से रोकेगा।

1- इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले पांच वर्षों में 15 राज्यों में भर्ती परीक्षाओं में 41 पेपर लीक का दस्तावेजीकरण किया। इससे 1.4 करोड़ आवेदकों के अरमानों पर पानी फिर गया।
2- इस साल का सबसे ताजा उदाहरण 60,244 पदों के लिये यूपी कांस्टेबल परीक्षा हुई है, जिसमे 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और प्रत्येक (सामान्य श्रेणी) को रुपये 400 का भुगतान किया था। इसे रद्द कर दिया गया और लाखों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

युवा रोशनी

कांग्रेस बनाएगी रुपये 5000 करोड़ का कारपस, पांच साल की अवधि के लिए देश के सभी जिलों में आवंटन के साथ 40 वर्ष से कम आयु के युवा किसी भी क्षेत्र में अपने व्यावसायिक उद्यमों के लिए स्टार्ट-अप फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं।

1- सरकार की 10,000 करोड रू. की फंड ऑफ फंड्स स्कीम जैसी मौजूदा योजनाएं केवल शीर्ष संस्थानों के विशिष्ट निवेशकों को लाभ पहुंचाती है। भारत के अधिकांश युवा इन अवसरों का लाभ नहीं उठा सकते। हम अवसरों का भौगोलिक विविधीकरण सुनिचित करेंगे।

GIG इकॉनमी में सामाजिक सुरक्षा

कांग्रेस GIG इकानमी में हर साल रोजगार तलाशने वाले लाखों युवाओं के लिए बेहतर कामकाजी स्थिति और सामाजिक सुरक्षा सुनिचित करने के लिए कानून लाने की गारंटी देती है।
1- NCAER के आंकड़ों के अनुसार GIG श्रमिक, अन्य श्रमिकों की तुलना में कम कमाते हैं और उनकी आय 2019 से 2022 से बीच गिर गई।
2- कांग्रेस ने 2023 में राजस्थान प्लेटफार्म-आधारित GIG श्रमिक अधिनियम पारित किया।,
3- कर्नाटक में हम 2 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान करते हैं।
4- तेलंगाना में हमने राजीव आरोग्यश्री योजना के माध्यम से 5 लाख दुर्घटना बीमा और 10 लाख स्वास्थ्य बीमा का वादा किया है।

श्री बुंदेला और श्री अहिरवार ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी ने राजस्थान के बांसवाड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा मेगा रैली में अपने हालिया संबोधन में मोदी सरकार के तहत् बेरोजगारी के महत्वपूर्ण मुद्दे पर महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी घोषणाएं की ओर हमारे देश में रोजगार सृजन और नौकरी सुरक्षा का वादा किया है कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आते ही देश में श्री राहुल गांधी की प्रमुख घोषणाओं में शामिल हैं :

1- भर्ती भरोसा- पारदर्शी नौकरी कैलेंडर के साथ 30 लाख केंद्र सरकार नौकरियों का सृजन सुनिश्चित करना।
2- पहली नौकरी पक्की- प्रत्येक स्नातक/डिप्लोमा धारक को रुपये 01 लाख जो कि वार्षिक पारिश्रमिक के साथ एक वर्ष के लिए प्रशिक्षुता का अधिकार प्रदान कराया जाएगा।
3- अब पेपर लीक नहीं- पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून का क्रियानवयन और सभी सरकारी परीक्षाओं के संचालन के लिए एक फुलप्रूफ प्रक्रिया की स्थापना।
4- GIG श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा मेहनती GIG इकॉनमी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने वाले एक नये कानून की शुरुआत।
5- युवा रोशनी- रुपये का आवंटन, जिला स्तर पर महत्वाकांक्षी स्टार्ट-अप उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 5000 करोड़ का कोष।

श्री बुंदेला और श्री अहिरवार ने कहा कि इन घोषणाओं के परिणाम और महत्व को देखते हुए, हमारा मानना है कि यह जरुरी है कि यह संदेश हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे। हम इस महत्वपूर्ण जानकारी को जनता तक प्रसारित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेस कन्फ्रेंस आयोजित कर आपसे इन मुद्दों पर ध्यान देने और सहयोग का अनुरोध किया गया है।
हमारे देश के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए, यह सर्वोपरि है कि हम बेरोजगारी की चुनौती से निपटने के लिए हाथ मिलाएं और घोषणाओं के सामंजस्य पूर्ण और प्रभावी संचार को सुनिचित करें।

Top