You are here
Home > Uncategorized > जिम्मेदारों की मनमर्जी, एकसाथ 3 बड़े डायवर्सन, लेकिन न प्लानिंग न एजेंसियों में तालमेल

जिम्मेदारों की मनमर्जी, एकसाथ 3 बड़े डायवर्सन, लेकिन न प्लानिंग न एजेंसियों में तालमेल

भोपाल – कोलार सिक्स लेन के काम चलते जिस रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट किया, उस पर भी अचानक काम शुरू कर दिया। होशंगाबाद रोड पर हबीबगंज अंडर ब्रिज के पास डीआरएम ऑफिस से आरआरएल तिराहे का रास्ता 3 दिन पहले बिना सूचना बंद कर दिया गया। जेके रोड पर एक तरफ का रास्ता बंद है, लेकिन बुधवार को एजेंसी ने बेरीकेड्स अचानक आगे बढ़ाकर आधी सड़क पर कर दिए। निर्माण एजेंसियों से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक में कोई तालमेल नहीं है। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

  1. होशंगाबाद रोड (हबीबगंज नाका)…

सिर्फ शराब दुकान के लिए रास्ता, बाकी बंद

मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत हबीबगंज नाके पर चल रहे गर्डर लांचिंग के कारण आईएसबीटी से मिसरोद आने-जाने वाले ट्रैफिक को 28 दिन लिए डायवर्ट किया गया है। आईएसबीटी से मिसरोद जाने का यह एक मात्र रास्ता है। इस डायवर्सन से लोगों को दो किमी का चक्कर लगाकर अलकापुरी और साकेत नगर की सड़कों के बड़े-बड़े गड्ढ़ों से गुजरकर जाना पड़ रहा है। हबीबगंज अंडरब्रिज के कट पाइंट पर शराब ठेकेदार ने डायवर्सन का साइन बोर्ड लगाया है। इसमें लिखा है कि वाइन शॉप के लिए रास्ता चालू है।

  • विजय डेविड, रिटायर्ड एएसपी, ट्रैफिक
  1. शैतान सिंह तिराहा से विराषा हाइट्स रोड…

शैतान सिंह तिराहे से बाबा नगर और विराषा हाइट्स होकर कोलार रोड पर जुड़ने वाली फोर लेन पर पहले उस हिस्से में काम शुरू किया गया है, जहां सबसे अंत में काम शुरू होना चाहिए था। क्योंकि स्वर्ण जयंती पार्क से​ विराषा हाइट्स ​ब्रिज तक की इस रोड के लिए और कोई वैकल्पिक रास्ता ही नहीं है। जबकि कोलार सिक्सलेन का 80 प्रतिशत से ज्यादा ट्रैफिक इसी रोड पर से गुजर रहा है जिसमें 89 लो फ्लोर बसें शामिल हैं। शैतान सिंह तिराहे वाले हिस्से में ट्रैफिक का इश्यू नहीं है। निर्माण वहां से शुरू होना था।
-डॉ. मयंक दुबे, ट्रैफिक एक्सपर्ट, एसपीए भोपाल

समाधान- अगर इसी हिस्से में काम करना जरूरी था तो पहले एक ओर की सड़क पर पेचवर्क करते। उसके किनारों की चौड़ाई बढ़ाते ताकि इस पर दोनों ओर का ट्रैफि​क चल पाता। तब एक ओर केे हिस्से में काम करते ।

  1. जेके रोड

टर्निंग पर लगा दी आधी बैरिकेडिंग… बीते छह महीने से मिनाल के गेट से जेके रोड तिराहे तक एक तरफ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते मिनाल गेट से करीब 500 मीटर की दूर से रास्ता एक तरफ से बंद था। अब सीपेट से लेकर पूरा रास्ता बंद कर दिया है। एजेंसी ने बेरीकेड्स को टर्निंग पर आधे रोड पर लगा दिया। इससे वाहनों को निकलने के लिए बहुत कम रास्ता बचा। इससे दिनभर इस पूरे रोड पर ट्रैफिक जाम में लोग फंसते रहे।

Top