You are here
Home > Uncategorized > चांदनी बोरसल में सुबह से चलती है अवैध शराब भट्‌टी

चांदनी बोरसल में सुबह से चलती है अवैध शराब भट्‌टी

बुरहानपुर – बुरहानपुर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय हो रहा है। पुलिस समय समय पर कार्रवाई कर रही है इसके बाद भी अवैध शराब का कारोबार थम नहीं रहा है। खास बात यह कि चांदनी बोरसल क्षेत्र में सुबह 6 बजे से ही अवैध शराब की भट्टियां जलने लगती है। लोगों के घरों में चूल्हा बाद में जलता होगा, लेकिन यहां अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों की भट्टियां पहले ही जल जाती है।
बताया जा रहा है कि चांदनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब कारोबार हो रहा है। नदी, नालों के किनारे सुबह से ही भट्टियां लगाकर शराब बनना शुरू कर दी जाती है। इसका परिवहन करने वाले आरोपियों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन जहां से आरोपी शराब लेकर जा रहे हैं वहां भी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

सुबह से ही शराबी भी पहुंच जाते हैं चांदनी, बोरसल

चांदनी, बोरसल क्षेत्र में शराब बनाने के साथ ही बेची भी जाती है। खास बात यह है कि सुबह 7 बजे से ही शराब पीने के लिए भी पहुंच जाते हैं। भट्टी पर बनने के साथ ही तुरंत अवैध शराब बेचना भी चालू कर दिया जाता है। नेपानगर और आसपास के क्षेत्रों से यहां लोग पहुंचते हैं।

5 स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी शराब

नेपानगर थाना और नावरा चौकी पुलिस ने दो दिनों में अलग अलग 5 स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चांदनी रेलवे पुलिया के पास दबिश देकर देवचंद पिता शंकर बेलदार 46 से अवैध 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जब्त की गई। नावरा चौकी पुलिस ने नावरा में भुवानसिंह पिता रेमता 40 से 6 लीटर अवैध शराब जब्त की। नेपा थाना पुलिस ने बुधवारा बाजार में दबिश देकर आरोपी पवन पिता श्यामा सोनवणे से 6 लीट हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जब्त की। मांडवा में घर के पीछे अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बेचते हुए आरोपी रखनिया पिता बाला से 6 लीटर शराब जब्त की। वहीं नेपानगर के राजीव नगर में गेंदालाल पिता रामप्रसाद 65 को पकड़कर 6 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की।

Top