You are here
Home > Politics > मेरा व्यक्तिगत मत है कि उत्सव मनाए जाने चाहिए – सांसद प्रज्ञा ठाकुर

मेरा व्यक्तिगत मत है कि उत्सव मनाए जाने चाहिए – सांसद प्रज्ञा ठाकुर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि श्री गणेश उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव मनाई जानी चाहिए। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की जो भी गाइडलाइन हो उसका पालन किया जाए परंतु उत्सव प्रतिबंधित नहीं किए जाने चाहिए। प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि इस बारे में गृह मंत्री से चर्चा करूंगी और जो भी फैसला होगा पक्ष में ही होगा। 

उत्सव पर शासन का प्रतिबंध संस्कृति बचाओ संगठन को मंजूर नहीं

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि श्री गणेश उत्सव एवं श्री दुर्गा उत्सव समितियों के लोग एवं संस्कृति बचाओ संगठन के कार्यकर्ता उनसे मिलने आए थे। उन्होंने ज्ञापन भी दिया है। उनका कहना है कि वह शासन की सभी शर्तें मानने के लिए तैयार हैं परंतु उन्हें परंपरा अनुसार मूर्ति की स्थापना की अनुमति दी जाए। 

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरा व्यक्तिगत मत है कि उत्सव मनाए जाने चाहिए। हम नियम लागू कर सकते हैं। यह लोग मूर्ति की स्थापना से लेकर विसर्जन तक गाइडलाइन का पालन करने के लिए तैयार हैं। सांसद ठाकुर ने कहा कि इस बारे में गृहमंत्री से मुलाकात करूंगी और मुझे उम्मीद है कि जो भी उत्तर होगा पक्ष में ही होगा।

Leave a Reply

Top