You are here
Home > Uncategorized > मजबूरी में बिजली चोरी…:क्योंकि निगम कह रहा कनेक्शन लेने बिजली कंपनी जाओ

मजबूरी में बिजली चोरी…:क्योंकि निगम कह रहा कनेक्शन लेने बिजली कंपनी जाओ

कंपनी कह रही निगम ने एनओसी नहीं दी

सागर – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम को दो लाख रुपए चुकाकर अटल ग्रीन पीएम आवास कॉलोनी मेनपानी में अपने घर का सपना संजोने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली नसीब नहीं हुई है। कॉलोनी का बिजली सब स्टेशन तैयार है। ट्रांसफार्मर लग गए हैं। बिजली केबल और खंभे भी लग चुके हैं। स्ट्रीट लाइट भी है। बिजली सप्लाई भी शुरू हो गई है। लेकिन घरों के अंदर बिजली नहीं पहुंची है।
एक साल पहले आवास आवंटित होने के बाद से 50 से ज्यादा परिवारों के लोग बिजली कनेक्शन के लिए महीनों बिजली कंपनी और नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटकर थक गए हैं। लेकिन कनेक्शन नहीं मिला। अब ये लोग बिजली चोरी करने के लिए मजबूर हैं। किसी ने स्ट्रीट लाइट की लाइन से तो किसी ने ट्रांसफार्मर और किसी ने मजदूरों के टपरों के लिए डाली गई बिजली लाइन से अपने घर की लाइन जोड़ ली है। लोगों का कहना है कि दोनों विभागों ने आवास आवंटित करने के बाद लोगों को फुटबॉल बना दिया है। नगर निगम जाओ तो कहते हैं हमारी तरफ से सब ओके है। बिजली कंपनी कनेक्शन देगी। बिजली कंपनी जाओ तो कहते हैं अभी समय लगेगा। नगर निगम से कागजी खानापूर्ति नहीं हुई है।

स्ट्रीट लाइट से जोड़ी है बिजली, रात में जलती है, दिन में बंद

ब्लॉक नंबर 8 में रहने वाली रिचा संदीप जैन ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से मजबूरी में स्ट्रीट लाइट की लाइन से आवास का तार जोड़ना पड़ा। बिजली नहीं होने से आवास में काम भी नहीं करा पा रहे हैं। कनेक्शन लेने के लिए तीन माह पहले मकरोनिया स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय गए। वहां बताया कि अभी कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। जब कुछ दिन बाद गए तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि अब कनेक्शन सिटी कार्यालय से मिलेंगे।

अधिकारी भी अनजान, नहीं पता कनेक्शन किस केंद्र से मिलेंगे

कॉलोनी निवासी विजय मिश्रा ने बताया पता चला कि खुरई रोड स्थित बम्हौरी रेगुवां वितरण केंद्र से कनेक्शन दिए जा रहे हैं। दो माह चक्कर काटने के बाद बताया गया कि कनेक्शन सागर ग्रामीण वितरण केंद्र मकरोनिया से मिलेगा। मकरोनिया ऑफिस में आवेदन किया तो यहां बताया गया कि सिटी पावर हाउस से कनेक्शन मिलेगा। आवेदन लेकर यहां पहुंचे तो बताया गया कि मकरोनिया से ही कनेक्शन मिलेगा। कनेक्शन अभी तक नहीं मिला।

सबकुछ होने के बाद बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा

शुभ्रा मुखर्जी ने बताया कि एक साल पहले जब आवास आवंटित हुआ तब से ही आवासों में बिजली की व्यवस्था नहीं है। शुरुआत में पानी की समस्या हुई, जो कुछ समय पहले सुधरी है। लेकिन बिजली कनेक्शन को लेकर कोई पहल ही नहीं दिखती। परिसर में 33/11 केवी का सब स्टेशन भी है। स्ट्रीट लाइट भी है। फिलहाल इसी से घर की लाइट जल रही है, जो दिन में बंद और रात में जलती है।

मजदूरों के लिए आई लाइन से जोड़ना पड़ी बिजली

अमित नामदेव ने बताया कि बिजली कनेक्शन लेने के संबंध में बिजली कंपनी से लेकर नगर निगम दफ्तर तक सभी संबंधित अधिकारियों से निवेदन कर चुके हैं। बिजली कंपनी जाने पर वहां के अधिकारी ​नगर निगम जाने का कह देते हैं कि वहां से कनेक्शन होंगे। नगर निगम जाने पर बिजली कंपनी से कनेक्शन मिलने की बात कहकर चलता कर देते हैं। मजबूरी में ट्रांसफार्मर से मजदूरों के लिए आई लाइन से बिजली जोड़कर काम चला रहे हैं।

इनकी भी यही समस्या

अटल ग्रीन कॉलोनी में रह रहे शैलेष जैन, योगेश सोनी, राजकुमार गौतम, अंकित ठाकुर, रघुवीर रैकवार, प्रशांत मिश्रा सहित अन्य की समस्या भी दूसरों से जुदा नहीं है।

कंसल्टेंट से पता करता हूं

नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि मेनपानी आवासीय परिसर में सब स्टेशन से लेकर सारी व्यवस्थाएं हो गई हैं। बिजली कनेक्शन भी शुरू हो गए होंगे। जब उन्हें बताया गया कि अभी तक एक भी रहवासी को कनेक्शन नहीं मिला तो बोले आवासीय परिसर का निर्माण करने वाले कंसल्टेंट से पता करता हूं। अगर नगर निगम से कोई पत्राचार होने की जरूरत है तो उसे भी पूरा करा दिया जाएगा।

कॉलोनी मेरे कार्यक्षेत्र में नहीं

इस मामले को लेकर बिजली कंपनी के सहायक यंत्री विकास मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एरिया उनके कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता आरके अरजरिया ही जानकारी दे पाएंगे।

6 माह बिजली कंपनी के चक्कर काटे, कनेक्शन नहीं मिला

एजी 104 निवासी सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि पिछले एक साल से बिजली नहीं होने के कारण गर्मियों और बारिश के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 6 माह में बिजली कंपनी के बम्हौरी रेगुवां, सागर ग्रामीण और सागर सिटी ऑफिस के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं मिला। मजबूरी में ट्रांसफार्मर के पास निकले तारों से बिजली लाइन जोड़कर गुजारा कर रहे हैं। पिछले चार दिन से हो रही बारिश के कारण फिलहाल तो राहत है।

मेरी कोई भूमिका नहीं, बड़े स्तर के अधिकारियों का है मामला

अटल ग्रीन कॉलोनी में बिजली कनेक्शन नहीं देने जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन इसमें अभी मेरी भूमिका शुरू नहीं हुई है। मामला बड़े अधिकारियों के स्तर पर है। कॉलोनी में अस्थाई रूप से स्ट्रीट लाइट और ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। स्थायी बिजली कनेक्शन के लिए वहां का बिजली सब स्टेशन चालू नहीं हुआ है। कनेक्शन देने की प्रक्रिया सबसे अंत में शुरू होती है। अभी इस मामले में काफी औपचारिकताएं बाकी हैं। – आरके अरजरिया, प्रभारी सागर ग्रामीण वितरण केंद्र मकरोनिया

Top