You are here
Home > Uncategorized > पटवारी ने भाजपा पर फिर साधा निशाना, बोले- पहले छापे डलवाए फिर चंदे के नाम पर मोटी रकम वसूली

पटवारी ने भाजपा पर फिर साधा निशाना, बोले- पहले छापे डलवाए फिर चंदे के नाम पर मोटी रकम वसूली

सीधी के बरमबाबा में चुनावी सभा में पहुंचे जीतू पटवारी, अजय सिंह समेत कई नेता

सीधी – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को सीधी में थे। सीधी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के समर्थन में ग्राम बरमबाबा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। भाजपा सरकार ने पद का दुरुपयोग करते हुए संवैधानिक एजेंसियों से पहले औद्योगिक घरानों के यहां छापा डलवाया फिर उनसे मोटी रकम चंदे के रूप में वसूली। इस प्रकार काले धन को संग्रहित किया। जनता के सामने भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता से जो वायदे दो करोड़ लोगों को प्रति वर्ष नौकरी देने, देश के बाहर गया काला धन को वापस लाने, महंगाई को कम करने व किसान की खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बताई थीं, जो एक भी अमल में नहीं आई है। भाजपा ने सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है।

भारत के महान संविधान को बचाने का चुनाव है
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक अजय सिंह ने सीधी, रीवा और शहडोल क्षेत्रों में पहुंचकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव भारत के महान संविधान को बचाने का चुनाव है। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की जीत ही संविधान को बचाने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि क्यों प्रधानमंत्री मोदी जी पूरे देश में चार सौ पार सीटें जीतने का ढ़िढ़ोरा पीट रहे हैं। वे इसलिए बोल रहे हैं कि तीन चैथाई बहुमत के आधार पर बाबा साहेब अम्बेडकर के बनाए संविधान को मिटा दें और अपने अनुरूप नियम कानून बनाएं। लेकिन ऐसा होगा नहीं, यह केवल भाजपा का भ्रम और सपना है। उनके इस भ्रम को तोड़ने के लिए आपका सहयोग बहुत जरूरी है। नहीं तो यह जानिए कि सब कुछ हाथ से निकल जाएगा। इस मायने में यह आम चुनाव बहुत लोकतंत्र को बचाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सिंह ने कहा कि 2014 में गुजरात से आकर देश से सिर्फ वायदा ही किया है। आप सभी स्वयं देख लें कि 10-15 सालों से इस क्षेत्र में भाजपा के के सांसद हैं। एक ने भी ऐसा कोई बड़ा काम नहीं किया, जिसे जनता देख सके। दिखाने को प्लेटफार्म का शिलान्यास तो कर दिया, लेकिन सीधी-सिंगरौली रेल लाइन का काम ठप्प है। ऐसी बहुत सारे काम रूके हुये हैं, जो आपके सामने हैं।

हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है सरकार

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अलग-अलग स्थानों पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की भाजपा सरकार हो या प्रदेश की भाजपा सरकार, हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है। चाहे युवा हो, महिला हो, किसान हो सभी परेशान हैं। प्रदेश सकार द्वारा लगातार कर्ज लेने के बाद भी लाड़ली बहनों को 3000 रुपये प्रतिमाह क्यों नहीं दिए जा रहे हैं? मोदी की गारंटी के बाद भी गेहूं, धान का घोषित समर्थन मूल्य 2700 और 3100 रुपये क्यों नहीं दिया जा रहा? 450 रुपये का सिलेण्डर किस परिवार को मिल रहा।
कांग्रेस अधिकारों को देने का कार्य करती है, भाजपा अधिकारों को छीनती है।

Top