You are here
Home > Uncategorized > हरदा एसपी का लेटर-पीएम का दौरा है, मंडियां बंद रखें

हरदा एसपी का लेटर-पीएम का दौरा है, मंडियां बंद रखें

कांग्रेस ने पूछा-हमें ऐसी परमिशन मिलेगी क्या

भोपाल -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के मध्यप्रदेश दौरे से पहले हरदा एसपी ने हरदा की मंडियां बंद रखने को लेकर कलेक्टर को लेटर लिखा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।
हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने कलेक्टर आदित्य राज सिंह को लेटर में लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान शहर में लोगों का अधिक संख्या में आवागमन रहेगा। इस दौरान हरदा में अत्यधिक संख्या में (लगभग 50,000) आम जनता के आने की संभावना है। जिले की कृषि उपज मंडियों में आने-जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहेगी। अतः 24 अप्रैल को जिले की कृषि उपज मंडियों को बंद रखने के लिए निर्देशित करें।

कांग्रेस ने पूछा क्या हमें ऐसी परमिशन देंगे

हरदा एसपी के लेटर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर कर विवेक तन्खा ने पूछा- क्या हरदा या अन्य शहर में इस तरह कृषि उपज मंडी I.N.D.I. अलायन्स के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग के लिए प्रशासन बंद करेगा? या मीटिंग ही सीमित करने का आदेश देगा। जैसे रामलीला ग्राउंड दिल्ली में कंडीशंस लगाई थी। क्या मप्र में प्रशासन चुनाव लड़ा रहा है?

भोपाल में स्टूडेंट्स को रैली में शामिल होने का प्रेशर

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 24 अप्रैल की शाम को भोपाल में होने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर भी ट्वीट कर प्रशासनिक अफसरों पर निशाना साधा। तन्खा ने लिखा- प्रधानमंत्री जी का रोड शो 24 अप्रैल को प्रस्तावित है। स्वाभाविक है कि बीजेपी चाहेगी रोड शो अच्छा हो। मुझे तमाम जानकार सूत्रों से विश्वसनीय और 100 प्रतिशत सही जानकारी मिली है कि सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज को प्रशासनिक अधिकारी फोन पर आदेश दे रहे हैं। इस भीषण गर्मी में स्टूडेंट्स को रोड शो का हिस्सा बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। यह गलत और कानून एवं मॉडल ECC गाइडलाइन के विपरीत है। निर्वाचन आयोग, एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मानव अधिकार आयोग और राष्ट्रपति जी को इस संवेदनशील मुद्दे पर संज्ञान लेकर अफसरों को दंडित करना चाहिए।

Top