You are here
Home > Politics > Delhi Ja rahe Karnatka ke 70 Kisano ko Ujjain Bheja

Delhi Ja rahe Karnatka ke 70 Kisano ko Ujjain Bheja

दिल्ली जा रहे कर्नाटक के 70 किसानों को उज्जैन भेजा

किसान बोले- भोपाल में हमें जबरदस्ती उतारा

दिग्विजय ने कहा- PM, CM घबरा क्यों रहे

उज्जैन – किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जाना चाह रहे कर्नाटक के किसानों को मंगलवार सुबह जबरदस्ती उज्जैन लाया गया है। रेलवे स्टेशन पर किसानों ने नारेबाजी की। यहां से पुलिस सभी को वैन में शिप्रा नदी के घाट लेकर पहुंची। पुलिस – प्रशासन का प्लान किसानों को महाकाल दर्शन कराकर वापस भेजना है।
ये वही किसान हैं, जिन्हें भोपाल रेलवे स्टेशन पर कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से उतार लिया गया था। धारवाड़ (कर्नाटक) के किसान नेता परशुराम ने बताया, ‘हम दिल्ली जा रहे थे। भोपाल पुलिस ने सोमवार तड़के 3 बजे जबरदस्ती ट्रेन से उतार लिया। हमसे कहा कि कर्नाटक वापस जाओ, हमने मना करते हुए कहा कि हम दिल्ली जाएंगे। आज हम लोगों को ट्रेन में बैठाकर उज्जैन ले आए।’
उधर, मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले में आज सुबह X पर लिखा, ‘BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों से इतने क्यों घबरा रहे हैं? मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे, पूरे नहीं हुए हैं। इसके लिए यह आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है। वादे पूरे करो। MSP हमारा अधिकार है, लागू करो। मोदी जी, आपकी गारंटी का सवाल है।’
बता दें कि 70 किसानों को भोपाल में उतारने के बाद अशोका गार्डन इलाके के मनभा मैरिज गार्डन में ठहराया गया था। इनमें 25 महिलाएं भी हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें जबरदस्ती ट्रेन से उतारा गया। वापस कर्नाटक जाने के लिए कहा गया, लेकिन हम दिल्ली जाना चाहते हैं।

Top