You are here
Home > Uncategorized > राहुल गांधी की सभा 6 मई को सेगांव में

राहुल गांधी की सभा 6 मई को सेगांव में

कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में करेंगे चुनावी सभा

बड़वानी – राहुल गांधी 6 मई को भगवानपुरा विधानसभा के सेगांव में चुनावी सभा करेंगे। राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने शनिवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में यह सभा होगी। वे 8 विधानसभा के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी का फोकस इस बार आदिवासी सीट पर है। खरगोन लोकसभा क्षेत्र में बड़वानी जिले की चारों विधानसभा एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है।
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। इसे लेकर आठ विधानसभा में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली गई है। इसमें बूथ स्तर तक से मतदाताओं को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है। बाला बच्चन ने दावा किया कि कांग्रेस की सभा 7 मई को प्रस्तावित थी, जिसको लेकर डरी भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सभा 7 मई को रख दी। उन्होंने कहा की राहुल विधानसभा में बड़वानी के राजपुर आए तो हमने जिले की तीन सीट जीती थी, जबकि प्रधानमंत्री कि सभा के बाद भाजपा जिले की तीन सीट हार गई थी। बाला बच्चन ने कहा- खरगोन-बड़वानी में कांग्रेस की 8 सीट है। हम अच्छे मतों से लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं। पानसेमल की पूर्व विधायक किराड़े के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा की हम पानसेमल में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतेंगे।

Top