You are here
Home > Uncategorized > पवन खेड़ा बोले- मोदी-शाह में लगी है झूठ बोलने की होड़

पवन खेड़ा बोले- मोदी-शाह में लगी है झूठ बोलने की होड़

कहा-10 साल का रिपोर्ट कार्ड बताते नहीं, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जो नहीं लिखा वह झूठ पढ़ रहे

भोपाल – कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी में झूठ बोलने की होड़ लगी है। शाह को लगता है कि मोटा भाई कहीं ज्यादा झूठ न बोल जाएं, और इसलिए वे झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। इनका फैक्ट चेक करते रहने की जरूरत है।
गौमांस को लेकर बीजेपी को घेरते हुए खेड़ा ने कहा कि गोवा की स्थिति देख लीजिए। मोदी कैबिनेट के मंत्री किरण रिजुजू खुद कहते हैं कि बीफ खाता हूं। बीफ कंपनी से बीजेपी ने चंदा लिया है, यह तथ्य है। बीजेपी इस चुनाव में अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय कांग्रेस के मेनिफेस्टो को जनता के बीच झूठ के साथ परोसने में जुट गई है।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सभागार में पत्रकारों से चर्चा के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष खेड़ा ने कहा- अपना रिपोर्ट कार्ड सामने लाने की बजाय देश का ध्यान बांटने की कोशिश बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अपना काम बताने के बजाय विपक्ष को ताने मारने का काम किया जा रहा है। देश में युवा, किसान हर घंटे में आत्महत्या कर रहे हैं, और हर एक घंटे में चार बलात्कार हो रहे हैं।
यह रिपोर्ट संसद में रखी जा चुकी है पर इन मुद्दों पर जवाब देने के बजाय भटकाने का काम किया जा रहा है। ये अपना काम नहीं बताते लेकिन कांग्रेस के मेनिफेस्टो को पढ़े बगैर झूठ जनता के बीच परोसते हैं। देश के राजा को झूठ बोलना बिल्कुल शोभा नहीं देता है पर वह काम हमारे देश में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो पढ़ने से पीएम मोदी का झूठ सामने आ जाएगा। पूरी सरकार और बीजेपी नेता दस साल में सिर्फ राहुल गांधी का नाम जपते रहते हैं।

जो सीट जीत रहे वहां दबाव बनाकर नामांकन वापस करा रहे

खेड़ा ने कहा कि इंदौर, सूरत लोकसभा सीट की स्थिति सबके सामने है और अब सुनने में आया है कि गांधी नगर सीट पर 16 कैंडिडेट को धमकाकर नाम वापस कराया है। कांग्रेस के सर्वे के अनुसार बीजेपी इन सीटों को जीत रही थी, और अगर जीतती सीट को लेकर बीजेपी के लोग इस तरह की हरकतें कर सकते हैं तो इनकी मंशा अंदाजा लगाया जा सकता है। आरक्षण के मामले में खेड़ा ने कहा कि ये संविधान बदलने के लिए 400 सीट लाने की बात करते हैं। संघ के दो नंबर के पदाधिकारी दत्तात्रेय समेत बीजेपी के कई नेता कह चुके हैं कि आरक्षण खत्म कर देंगे। ये बाबा साहब के संविधान में बदलाव करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

आज सिर्फ बोलने पर करा दी जाती है FIR

आज स्थिति यह है कि सिर्फ बोलने से एफआईआर कर दी जाती है। उन पर खुद 6 FIR दर्ज कराई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी भी नेता को वे चुनौती देते हैं कि महिलाओं, किसानों, युवाओं से जुड़े मुद्दों पर बहस करने के लिए आ जाएं। खेड़ा ने इलेक्ट्रोरल बांड को लेकर कहा कि सिपला, रेमडिसिविर समेत अन्य कंपनियों से दवाब बनाकर पार्टी के लिए चंदा लिया गया और जनता के साथ खिलवाड़ की गई।
कोरोना के दौर में हुए अत्याचार को लेकर लोगों में गुस्सा है और लोग जवाब मांगते हैं लेकिन जवाब देने के बजाय पीएम मोदी और बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स समेत अन्य एजेंसियों के कामों को लेकर उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी गलत काम किया है उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

Top