You are here
Home > MP > बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे अपर कलेक्टर की कार पलटी, पूरा परिवार घायल

बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे अपर कलेक्टर की कार पलटी, पूरा परिवार घायल

छतरपुर। ग्वालियर से बागेश्वरधाम दर्शन के लिए गए अपर कलक्टर संजीव खेमरिया का वाहन मंगलवार देर रात छतरपुर जिले के नौगांव में दुर्घनाग्रस्त हो गया। अपर कलेक्टर की स्कार्पियों आगे जा रह ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर समेत उनकी पत्नी, दो वर्षीय बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हुए हैं। हादसे में अपर कलेक्टर खेमरिया को ज्यादा चोट लगी है। उन्होंने इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर रवाना कर दिया गया।

जानकारी अनुसार ग्वालियर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर डा. संदीप खेमरिया पुत्र ओमप्रकाश खेमरिया नए साल पर नई स्कार्पियो गाड़ी खरीदी थी। नई गाड़ी से अपर कलेक्टर खेमरिया अपनी पत्नी शैलू खेमरिया, दो साल की बेटी, गनमैन प्रमोद शर्मा पुत्र हरिप्रसाद शर्मा, रीडर जय सिंह पुत्र पंचम सिंह, लवलेश चतुर्वेदी पुत्र सतीष चतुर्वेदी, चालक श्रीनाथ मिश्रा पुत्र लक्ष्मीनारायन मिश्रा के साथ बागेश्वरधाम दर्शन करने के लिए गए थे। मंगलवार देर शाम डिप्टी कलेक्टर खेमरिया वापस ग्वालियर लौट रहे थे। इस दौरान झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे पर चौबारा ओवरब्रिज के पास ट्रक क्रमांक एचआर टी 69 ई 3049 को चालक श्रीनाथ मिश्रा ने ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान स्कार्पियो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। तेज गति होने के कारण चालक स्कार्पियो को नियंत्रित नहीं कर सका और तीन पलटी खाकर फोरलेन पर ही पलट गई। हादसे के बाद स्कार्पियो में बैठे सभी लोग उसके अंदर ही फंस गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्कार्पियो में फंसे डिप्टी कलेक्टर और बाकी लोगों को बाहर निकाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची नौगांव थाना पुलिस ने सभी को 108 एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं अपर कलक्टर की हालात नाजुक होने पर उन्हें डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के लिए रेफर किया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर कार्रवाई शुरू की है।

Top