You are here
Home > Uncategorized > आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने ली 1700 की रिश्वत

आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने ली 1700 की रिश्वत

प्रसूति राशि खाते में डालने के लिए मांगी थे रुपये

सीहोर – सीहोर के शासकीय अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी के बाद शासन द्वारा मिलने वाली प्रसूति सहायता राशि खाते में पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ता द्वारा रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। अब मामले की जांच के लिए समिति बना दी गई है।
मध्यप्रदेश के सीहोर में एएनएम और आशा कार्यकर्ता पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। दोनों का इसे लेकर की जा रही बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा सीहोर का एक वीडियो स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल रहा है। इसमें एएनएम और आशा कार्यकर्ता खुलेआम रिश्वत की वार्तालाप कर रही हैं। मामला दोराहा क्षेत्र के सिकंदरगंज का बताया जा रहा है।

शासकीय अस्पताल में प्रसूता की डिलीवरी के बाद शासन द्वारा मिलने वाली प्रसूति सहायता राशि खाते में पहुंचाने के लिए आशा कार्यकर्ता व एएनएम द्वारा रुपये के लेन-देन की बात की जा रही है। वीडियो में सिकंदर गंज दोराहा की आशा कार्यकर्ता कविता नामदेव ने क्षेत्र की एक प्रसूता की डिलीवरी होने पर मिलने वाली सहायता प्रसूति राशि को खाते में डालने के नाम पर रुपये की मांग की थी। परिजनों ने इसके लिए उसे 1700 रुपये दिए थे, वहीं 200 रुपये बाद में देने की बात हुई थी। आशा कार्यकर्ता शेष 200 रुपये के लिए हितग्राही के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए बहस कर रही है। इस दौरान वीडियो में पास में ही बैठी एएनएम भी आशा कार्यकर्ता का साथ दे रही है। हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इधर, वीडियो सामने आने के बाद मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच के लिए समिति गठित की है। इस संबंध में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी, श्यामपुर नवीन मैहर ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मामले की जांच कराने के लिए समिति बनाई है

Top