You are here
Home > Uncategorized > भाजपा नेता मस्तराम घोसी समेत 12 पर हत्या का केस

भाजपा नेता मस्तराम घोसी समेत 12 पर हत्या का केस

सागर – सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरादेव में मारपीट कर युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को छिपाने के लिए आरोपियों ने पीड़ित परिवार को डरा-धमकाकर दबाव बनाया और बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया। वारदात सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान कुछ साक्ष्य हाथ लगे। जिसके आधार पर संदेहियों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। मृतक के परिवार वालों के बयान लिए गए। जिसमें हत्या की वारदात होने की पुष्टि हुई।
जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता मस्तराम घोसी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य मिटाने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार शाम वारदात का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 28 फरवरी को मोतीनगर थाने पर ग्राम कनेरादेव में लडाई-झगड़े की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। इसी बीच, पुलिस को पता चला की निर्मल पटेल पिता सीताराम पटेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम कनेरादेव की मौत हुई है। जिस कारण मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली गई।

मृतक के भाई के बयानों से खुली पोल

मृतक के बड़े भाई फरियादी धनीराम पटेल ने बताया गया कि पप्पू घोषी पिता निर्भय घोषी निवासी ग्राम कनेरादेव ने भाई निर्मल को अपने ऑफिस में बुलाकर उसके साथ मारपीट की। उसको छोड़ने के लिए परिवार से पैसे मंगवाए। करीब सवा लाख रुपए दिए। घोषी और अन्य लोगों ने लात-घूसों, डंडों से मारपीट कर निर्मल की हत्या कर दी। पप्पू घोषी और उसके परिवार ने वारदात की जानकारी किसी को नहीं देने को लेकर परिवार को डराया धमकाया। डर के कारण मृतक निर्मल का पुलिस को बगैर सूचना दिए अंतिम सस्कार कर दिया।
वारदात सामने आते ही पुलिस ने साक्ष्य जुटाना शुरू किए। वारदातस्थल आरोपियों के ऑफिस पुलिस पहुंची तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर गायब मिला। पुलिस ने अन्य साक्ष्य जुटाए। वहीं मृतक के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियों को बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी पप्पू घोषी, संजेश घोषी, भाजपा नेता मस्तराम घोषी, गगन घोषी, ऋषि घोषी, बंसत घोषी, उमेश घोषी, विजय गौंड, संतोष पटेल, सुरेन्द्र गौंड, नीतेश अहिरवार और करन पटेल ने मृतक निर्मल पटेल का अपहरण कर मारपीट की।
मृतक के परिजनों को डराया धमकाया कि पुलिस में रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार के और भी लोगों को इसी तरह जान से मार डालेंगे। मृतक के बड़े भाई धनीराम से मृतक को छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। इसी डर, दबाव, धमकी के कारण मृतक के परिजनों ने मृतक का पीएम नहीं कराया और पुलिस को सूचना नहीं दी। अंतिम संस्कार भी करा दिया। मामले में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302, 364ए, 347, 190, 147, 149, 120बी, 506, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए

वारदात में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पप्पू घोषी, मस्तराम घोषी, बंसत घोषी, विजय गौंड, संतोष पटेल, सुरेन्द्र गौंड, नीतेश अंहिरवार, करन पटेल को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। शनिवार को आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय पेश किया। जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वारदात में फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Top