You are here
Home > Uncategorized > Kamalnath bole- nakul hi ladenge chimdhwara se chunav

Kamalnath bole- nakul hi ladenge chimdhwara se chunav

कमलनाथ बोले- नकुल ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा से चुनाव

कहा- पार्टी ने लोकसभा की तैयारी शुरू कर दी है

छिंदवाड़ा – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव उनके बेटे मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही लड़ेंगे। इमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर मीडिया से बात में उन्होंने कहा, ‘जैसे ही AICC नाम घोषित करती है, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ उम्मीदवार होंगे।’
क्या नकुलनाथ कांग्रेस से ही लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, इसके आगे क्या कहूं।’ अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा की तरह प्रचार करूंगा।’ बता दें, इससे पहले सोमवार को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए खुद को प्रत्याशी घोषित किया था।
परासिया विधानसभा में एक सभा में कमलनाथ के सामने नकुलनाथ ने कहा था, ‘इस बार भी लोकसभा चुनाव के लिए मैं आप लोगों का उम्मीदवार रहूंगा। ये अफवाहें चल रही हैं कि कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नकुलनाथ लड़ेंगे। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कमलनाथ जी नहीं लड़ेंगे, मैं लड़ूंगा। कमलनाथ जी का पूरा सहयोग रहेगा, पूरा सपोर्ट रहेगा, पूरा मार्गदर्शन रहेगा।’
नकुलनाथ ने कहा- ‘मुझे आप सभी से यही उम्मीद है कि 42 साल आपने कमलनाथ परिवार का साथ दिया है। अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप वही प्यार, वही विश्वास और वही आशीर्वाद नाथ परिवार को देंगे।’
नकुलनाथ ने जब छिंदवाड़ा से चुनाव खुद के लड़ने की बात कही, तब मंच पर पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2019 के लोकसभा चुनाव से की थी। नकुलनाथ 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नत्थन शाह को 37500 मतों से हराया था।

Top