You are here
Home > Uncategorized > Javra SDM ne kisano ko galiya di

Javra SDM ne kisano ko galiya di

जावरा SDM ने किसानों को गालियां दीं, किसानों ने कहा- साहब, गलत शब्द नहीं कहो

जवाब में बोले- मैं 25 गाली दूंगा, मुझे जानते नहीं हो

रतलाम – रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए VIDEO सामने आया है। किसान उनसे कह रहे हैं साहब, गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। SDM कहते हैं, ‘मैं 25 गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो।’ एक किसान से उन्होंने यह तक कहा, ‘समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।’
मामला सोमवार का है। बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे का दोहरीकरण, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। वे ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे। SDM, रेलवे अफसरों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे थे।
बड़ायला चौरासी में रतलाम – नीमच रेल लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को 9 किमी दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहीत की है। किसानों ने गांव में काम रुकवा दिया है।
बड़ायला चौरासी के ‎किसानों का तर्क है कि ‎हमें कम मुआवजा‎ दिया जा रहा है। केवल जमीन के मुआवजे की‎ गणना की गई। जमीन पर कुआं,‎ ट्यूबवेल, पेड़ या दूसरा निर्माण है, तो‎ इनका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इसलिए ‎आपत्ति है।

Top