You are here
Home > Uncategorized > सीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का फंडा

सीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने का फंडा

कॉलेज टीचरों ने छात्रों को दी चेतावनी- अनुपस्थित रहने पर परीक्षा में नहीं करेंगे शामिल

सागर – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में प्रशासन का भीड़ जुटाने का फंडा मिल गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के कॉलेजों में शिक्षक विद्यार्थियों को धमकी दे रहे हैं कि जो छात्र बुधवार को पीटीसी ग्राउंड में होने वाले सीएम के कार्यक्रम में नहीं आएगा उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।
इसके साथ ही कक्षा में भी उपस्थिति शून्य घोषित कर नियमित विद्यार्थियों को स्वाध्यायी कर दिया जाएगा। अनुपस्थित छात्र कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी तैयार रहें। जो विद्यार्थी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे उन्हें परीक्षा में अतिरिक्त अंक देने का प्रलोभन भी दिया गया है। दरअसल बुधवार को सीएम नए विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने सागर आ रहे हैं। शहर के पीटीसी ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होना है। जिसमें विद्यार्थियों की भीड़ बढ़ाने के लिए इस तरह की धमकी शहर के सभी कॉलेजों में छात्रों की दी गई है।

अनुपस्थित छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट के वायवा नहीं करेंगे शामिल

सेकंड ईयर के फिजिक्स के छात्रों से कहा गया कि प्राचार्य के आदेश हैं कि प्रोजेक्ट व वायवा से संबंधित जरूरी जानकारी बुधवार सुबह 11 बजे बस स्टैंड के पास दी जाएगी। जो छात्र अनुपस्थित रहेंगे उन्हें प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट के वायवा में शामिल नहीं किया जाएगा। बीए फर्स्ट ईयर सोशलॉजी के ग्रुप में लिखा गया कि सागर कलेक्टर व प्राचार्य के सख्त निर्देश हैं कि सीएम के कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी उपस्थित रहें। जो अनुपस्थित रहेंगे उन नियमित विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति शून्य करके स्वाध्यायी कर दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर लिखित में अटेंडेंस ली जाएगी। हिन्दी साहित्य थर्ड ईयर के विद्यार्थियों से कहा गया कि सभी विद्यार्थियों को सीएम के कार्यक्रम में आना जरूरी है। जो नहीं आएगा उस पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कॉलेज के एक अन्य छात्र ग्रुप में लिखा गया कि 13 मार्च को विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने सीएम डॉ. यादव पीटीसी ग्राउंड आ रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर कॉलेज के सभी शिक्षक व विद्यार्थियों की उपस्थिति जरूरी है। सभी विद्यार्थियों को उपस्थित होकर अपनी सेल्फी लेना है। कार्यक्रम स्थल पर सभी के हस्ताक्षर होंगे। तभी आपका प्रोजेक्ट मान्य होगा। जो विद्यार्थी अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कॉलेज प्राचार्य इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।
कॉलेज छात्रों के एक व्हाट्स-एप ग्रुप में विद्यार्थियों से कहा गया है कि सभी विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है। कॉलेज से उपस्थिति पत्रक कलेक्टर कार्यालय व उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा और परीक्षा में शामिल होने की अनुमति भी इसी आधार पर मिलेगी। गंभीरता से विचार कर उपस्थित रहें अन्यथा की स्थिति मेंे विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। आईसी थर्ड ईयर ग्रुप में कहा गया कि 12 बजे सभी विद्यार्थी पीटीसी ग्राउंड पहुंचे। मूल्यांकन में उपस्थिति के बच्चों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

Top