You are here
Home > Uncategorized > युवाओं का कमलनाथ से संवाद, पूछा- आप इतने एनरजेटिक कैसे?

युवाओं का कमलनाथ से संवाद, पूछा- आप इतने एनरजेटिक कैसे?

नाथ का मुस्कुराकर जवाब- थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत

छिंदवाड़ा – पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने स्किल्ड डेवलपमेंट सेंटर पहुंचकर प्रशिक्षित युवाओं से संवाद किया। पूर्व सीएम से युवाओं ने अनुभव, जिज्ञासा, समस्याएं शेयर कीं।
एटीडीसी में स्टूडेंट्स ने कमलनाथ से सवाल किया कि आप कभी थकते नहीं, इसकी क्या वजह है? इसके जवाब में पूर्व सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि थकान के बारे में कभी सोचना नहीं, थकान के बारे में सोचना ही थकान की शुरुआत है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिम करने के बाद बैठना नहीं चाहिए। गतिशील और चपल रहें। कभी नहीं सोचना चाहिए कि हमको थकावट हो गई, यह सिर्फ एक सोच है।
कमलनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराना हमेशा से मेरी पहली प्राथमिकता रही है। स्थिति आपके सामने है। छिंदवाड़ा में डेढ़ दशक पहले खोले गए इन स्किल सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले के युवा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़ रहे हैं या फिर स्वयं के उद्योग धंधे स्थापित कर रहे हैं। कृषि परिवार से जुड़े युवा कृषि की बजाए अन्यत्र क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे अनेकों युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थान मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि एनआइआइटी, एटीडीसी, सीआईआई सहित तमाम स्किल सेंटर खोलने के पीछे उनकी एक ही मंशा थी कि किन्हीं कारणों से उच्च शिक्षा पूरी करने से वंचित युवा भी इन सेंटरों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार से जुड़ सकें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि उनकी भी जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र व आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़कर तकनीकी शिक्षा में दक्ष करें।

Top