You are here
Home > Uncategorized > NSUI पर हुई लाठीचार्ज तो कांग्रेसियों ने घेरा एसपी आफ़िस, दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग

NSUI पर हुई लाठीचार्ज तो कांग्रेसियों ने घेरा एसपी आफ़िस, दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग

एसपी ने दिया ASP स्तर के अधिकारी से जांच का आश्वाशन

जबलपुर – जबलपुर में गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ सैकड़ों कांग्रेसीयों ने शुक्रवार को एसपी आफ़िस का घेराव किया और राज्य सरकार सहित पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर अन्नू, प्रदेश सचिव सौरभ शर्मा भी मौजूद है। कांग्रेसीयों ने मांग की है कि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पटवारी भर्ती घोटाला के विरोध में एनएसयूआई ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की कोशिश की। पुलिस ने घंटाघर में ही हंगामा कर रहें प्रदर्शनकारीयों को रोक लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस बीच पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसमें कि NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए। कई कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

लाठीचार्ज में 1 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता हुए घायल

NSUI पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने एसपी से मुलाकात की। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि वीडियो फुटेज के अधार पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाए। कांग्रेस नगर अध्यक्ष महापौर का कहना है कि पुलिस ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर एक तरह से लाठी भांजी जैसे कि वह कोई आतंकवादी हो। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के इशारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कांग्रेस ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर अगर एफआईआर सहित कार्यवाही नहीं होती है तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

Top