You are here
Home > News > चुनाव आयोग का दोगलापन बिसाहूलाल को क्लीनचिट दी; तो वहीं कमलनाथ पर रोक लगा रखी है

चुनाव आयोग का दोगलापन बिसाहूलाल को क्लीनचिट दी; तो वहीं कमलनाथ पर रोक लगा रखी है

अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर दिया था विवादास्पद बयान

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग की सख्ती जारी है। शनिवार को आयोग ने अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह को चेतावनी देते हुए क्लीन चिट दे दी है।

आयोग ने कहा है कि दोबारा अपशब्दों का प्रयोग न करें। बिसाहूलाल ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की दूसरी पत्नी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इस पर काफी विवाद हुआ था और कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।

आयोग की ओर से बिसाहूलाल को नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस के जवाब में बिसाहूलाल ने स्पष्टीकरण दिया था कि उनके द्वारा किसी की मानहानि नहीं की गई है। उधर, आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्याशियों के लिए आचार संहिता बहुत पहले जारी कर दी गई थी। बिसाहूलाल ने जो शब्द कहे वह निंदनीय हैं।

इधर, भाजपा ने चुनाव आयोग में फिर से की कमलनाथ की शिकायत
शनिवार को शाम भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंच गया। जहां उन्होंने कमलनाथ की शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने जब उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में बैन किया है तो फिर उन्होंने हाटपिपल्या और आगर में जाकर प्रचार-प्रसार कैसे किया।

उन्होंने कहा कि जो उन्हें स्टार प्रचारक के लिए हेलीकॉप्टर दिया था उसका भी उन्होंने प्रयोग किया है। दिग्विजय सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि क्या दिग्विजय सिंह निर्वाचन आयोग को यह बताएंगे कि किस को बैन करना है और किसको नहीं?

Leave a Reply

Top